मंडी में NIA ने पकड़ा संदिग्ध, ISIS से संबंध होने की आशंका
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी व कुल्लू की सीमा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। इस व्यक्ति के आईएसआईएस से संबंध होने की संभावना है।

जेएनएन, मंडी : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी व कुल्लू की सीमा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। इस व्यक्ति के आईएसआईएस से संबंध होने की संभावना है। इसका नाम अबीब खान उर्फ अबू मोहम्मद है। यह कुल्लू के बंजार के सिधवां में एक चर्च में जनवरी माह से पादरी बनकर रह रहा था।यह मूल रूप से बैंगलोर का रहने वाला है तथा इसके वहां आईएसआईएस से संबंध होने की बात सामने आई थी।
पढ़ें: नाभा जेल से भागे कैदियों की लोकेशन चंबा में
यह अपनी एक महिला दोस्त के साथ इंडोनेशिया भागने की फिराक में था। इससे पहले एनआईए की टीम ने दबिश देकर इसे पकड़ा। इसे मंडी से करीब 50 किलोमीटर दूर बंजार मार्ग में बालीचौकी व मंगलौर के मध्य पकड़ा गया है। इस व्यक्ति पर कई दिनों से खुफिया एजेंसियां नजर रखे हुए थी। इससे अभी पूछताछ की जा रही है। यह यहां अपने धर्म छुपाकर एक क्रिश्चियन बनकर रह रहा था। हिमाचल के डीजीपी संजय कुमार ने भी भी इसकी पुष्टि की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।