Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकाघाट में डंडे के वार से महिला को मार डाला

    By Neeraj Kumar Azad Edited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2016 01:07 PM (IST)

    जिला के सरकाघाट उपमंडल के थौना गांव में कल रात मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी के चलते तीन लोगों ने एक महिला के सिर पर डंडा मार उसे मौत के घाट उतार ...और पढ़ें

    Hero Image

    मंडी : जिला के सरकाघाट उपमंडल के थौना गांव में कल रात मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी के चलते तीन लोगों ने एक महिला के सिर पर डंडा मार उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए हैं। सरकाघाट पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के शव का नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बकौल डीएसीपी सरकाघाट मदन धीमान, थौना गांव में दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। एक पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। दूसरे पक्ष की तृप्ता देवी (25) ने इन लोगों को गाली-गलौज करने से रोकने का प्रयास किया तो नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। हाथापाई के दौरान पहले पक्ष का एक व्यक्ति धक्का लगने से गहरी खाई में गिर गया। इससे तैश में आकर पहले पक्ष के तीन लोगों ने तृप्ता देवी के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सरकाघाट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। मदन धीमान का कहना है कि आरोपी जल्द पुलिस की हिरासत में होंगे। मामले की जांच चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें