Move to Jagran APP

सरकाघाट में डंडे के वार से महिला को मार डाला

जिला के सरकाघाट उपमंडल के थौना गांव में कल रात मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी के चलते तीन लोगों ने एक महिला के सिर पर डंडा मार उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए हैं।

By Neeraj Kumar Azad Edited By: Published: Tue, 26 Apr 2016 01:06 PM (IST)Updated: Tue, 26 Apr 2016 01:07 PM (IST)

मंडी : जिला के सरकाघाट उपमंडल के थौना गांव में कल रात मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी के चलते तीन लोगों ने एक महिला के सिर पर डंडा मार उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए हैं। सरकाघाट पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के शव का नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बकौल डीएसीपी सरकाघाट मदन धीमान, थौना गांव में दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। एक पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। दूसरे पक्ष की तृप्ता देवी (25) ने इन लोगों को गाली-गलौज करने से रोकने का प्रयास किया तो नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। हाथापाई के दौरान पहले पक्ष का एक व्यक्ति धक्का लगने से गहरी खाई में गिर गया। इससे तैश में आकर पहले पक्ष के तीन लोगों ने तृप्ता देवी के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सरकाघाट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। मदन धीमान का कहना है कि आरोपी जल्द पुलिस की हिरासत में होंगे। मामले की जांच चल रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.