जिले में 362 नए लघु उद्योग स्थापित

वरिष्ठ संवाददाता, मंडी : मंडी जिले साढ़े चार वर्ष में 362 लघु उद्योग स्थापित किए गए हैं, जिससे 1585 हिमाचलियों को रोजगार मिला है। उद्योगों में 20 करोड़ 39 लाख रुपये का हुआ पूंजी निवेश हुआ है। यह जानकारी उपायुक्त देवेश कुमार ने 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने जिला उद्योग महाप्रबंधक एन धीमान को निर्देश दिए कि स्थापित औद्योगिक इकाइयों की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को सौंपे।
उन्होंने बताया कि भांबला व साऊली खड्ड के पास औधोगिक क्षेत्र में बने प्लाटों में कौन व्यक्ति रह रहा है, इसकी छानबीन की जाए ताकि पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिले में 38 लोगों को मनरेगा के तहत 6.23 लाख का लोन स्वीकृत किया गया। जिले में तीन नई लघु उद्योग स्थापित करने की योजना है। अलसू में 35 बीघा, हरा में 20 व रति 14 बीघा जमीन शामिल हैं, जिसमें सरकार से पत्राचार चल रहा है। विभाग बंद प्लाटों की सूची जारी करे तथा जिन प्लाटों में घर बनाकर दूसरे लोग रहे हैं उनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई अमल में लाकर उन्हें रिपोर्ट सौंपे। जिले में खनन विभाग के पास 72 मामले माइनिंग लीज के हैं। इनमें 24 स्टोन क्रशर, 27 गृह निर्माण पत्थर, चार सैंड व बजरी, 12 शॉल्ट व पांच हाइडल माइनिंग के हैं। विभाग ने 2011- 2012 में अवैध खनन के 248 मामले पकड़े हैं। 108 का निपटारा विभाग द्वारा उन्हें छह लाख 98 हजार 440 रूपये जुर्माना डाला गया है। 68 मामले कोर्ट लंबित हैं और 24 कोर्ट से हल हो गए है। उन्हें 39900 रूपये जुर्माना किया गया। विभाग ने 2012 के अप्रैल, मई व जून में 82 मामले पकड़े और 53 का निपटारा कर एक लाख 80 हजार 440 रुपये जुर्माना वसूला। उन्होंने निर्देश जारी किए कि सड़क किनारे अवैध खनन कर जो रेता व बजरी के ढेर लगा रखे हैं, उन्हें पकड़ कर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बताया कि जिले में रेशम की कीड़े पालन विभाग लोगों की सहायता करें, उन्हें इसका पालन करने के लिए सस्ती दरों कीड़े मुहैया करवाएं। रेशम कीड़े 443 रुपये किलो के हिसाब से लोगों को मुहैया विभाग करवा रहा है। लोग मनरेगा के तहत सौ पौधे लगाकर रोजगार कमा सकते हैं। इस दौरान जिला उद्योग महाप्रबंधक एन धीमान व जिला खनन अधिकारी कुलभूषण वर्मा व विभाग के अधिकारी उपस्थिति थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।