करसोग में कार खाई में गिरी, चार लोगों की मौत
संवाद सहयोगी, मंडी : करसोग स्थित कोटलू के समीप स्लीहनी में कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मंडी : करसोग स्थित कोटलू के समीप स्लीहनी में कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। इसमें से तीन कार सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक घायल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करसोग में दम तोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविवार को कार (नंबर एचपी 06ए-2153) सवार दो दंपती पंडोह से कोटलू की ओर जा रहे थे कि स्लीहनी के पास हादसा हो गया। सभी आपस में रिश्तेदार थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे जैसे ही कार स्लीहनी के पास पहुंची तो चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में ज्ञान चंद उर्फ गोपाल (27) पुत्र जिया लाल निवासी गांव सयारटी (करसोग), ऊषा उर्फ सपना पत्नी ज्ञान चंद, घनश्याम (34) पुत्र ठाकुर दास निवासी गांव दरकड़ी व नीतू देवी पत्नी घनश्याम की मौत हो गई। कार के खाई में गिरते ही परखचे उड़ गए। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित कर बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस की टीम थाना प्रभारी सुनील कुमार की अगुवाई में मौके पर पहुंची। वहीं, तहसीलदार व एसडीएम भी घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को खाई से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करसोग पहुंचाया। इनमें से तीन लोग पहले ही दम तोड़ चुके थे और एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।