Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में किए 35 ऑपरेशन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Nov 2014 06:46 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : सिविल अस्पताल में तीन दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सिवि

    संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : सिविल अस्पताल में तीन दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सिविल वेलफेयर सोसायटी की ओर से रणजीत सिंह कटोच ने बताया कि शिविर में 35 ऑपरेशन निशुल्क किए गए। इस मौके पर कोलोरीश्टोमी, हिस्टरेक्टॉमी, रिमूवल ऑफ ओवेरियन सिस्ट व अपेंडीसाइटॉमी आदि बीमारियों के ऑपरेशन किए गए। शिविर में लेडी विलिंग्डन अस्पताल मनाली के प्रमुख रहे सर्जन डॉ. जार्ज वर्गीज व दिल्ली से डॉ. निर्मला अग्रवाल व डॉ. काले ने यह कार्य किया। रणजीत कटोच के अनुसार बीजी बागुर, श्री सीमेंट व जोगेंद्रनगर के डॉ. सिंगला का विशेष योगदान रहा। रणजीत सिंह कटोच ने कहा कि डॉ. जार्ज वर्गीज ने सिविल वेलफेयर सोसायटी के समक्ष इच्छा व्यक्त की थी कि वह जोगेंद्रनगर में निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर लगाना चाहते हैं। सोसायटी ने उनके प्रस्ताव को स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के सामने रखा व सहयोग की अपील की। इस पर कौल सिंह ठाकुर ने मंडी के जिला स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश दिए कि शिविर के आयोजन में सहयोग किया जाए। रणजीत सिंह कटोच ने आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें