Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत के राजकुमार ने जीती कुश्ती प्रतियोगिता

    By Edited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2013 01:29 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण टीम, धर्मपुर/सरकाघाट : नौ दिवसीय नलवाड़ मेला धर्मपुर का समापन भाजयुमो की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रजत ठाकुर ने किया। समापन अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया।

    कुश्ती में सोनीपत से आए पहलवान राजकुमार ने बाजी मारी और गुर्ज अपने नाम किया। प्रतियोगिता में उपविजेता गुरपाल सिंह अमृतसर वाले रहे। प्रतियोगिता में 60 पहलवानों ने हिस्सा लिया तथा अपने करतब दिखाकर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि रजत ठाकुर ने कहा कि पहले लोग मेले में अपनी जरूरतों का सामान खरीदते थे व रिश्तेदारों से मिलते थे। आज के आधुनिक युग में लोग परंपराओं को भूलते जा रहे हैं जो नहीं होना चाहिए। उन्होंने कुश्ती के सफल आयोजन के लिए दस हजार रुपये दिए। वहीं राजकुमार सोनी ने 5100 रुपये, नेत्र सिंह कटवाल ने 1100 रुपये तथा बीडीसी उपाध्यक्ष कर्म चंद ठाकुर ने 501 रुपये दिए। स्थानीय पंचायत प्रधान बिहारी लाल ने मेले के बेहतर आयोजन के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर बीडीसी उपाध्यक्ष कर्म चंद, लौंगणी पंचायत के प्रधान देशराज पालशरा, ध्वाली पंचायत के प्रधान राजेंद्र ठाकुर, धर्मपुर के पूर्व प्रधान जगदीश चंद आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर