Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात के ल‍िए 20 अप्रैल तक बहाल होगा रोहतांग दर्रा

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Tue, 28 Mar 2017 03:36 PM (IST)

    सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मनाली-लेह मार्ग की बहाली में जुटा हुआ है। बीआरओ के अधिकारियों का दावा है कि मई में मनाली लेह मार्ग व 20 अप्रैल तक रोहतांग दर्रा बहाल कर दिया जाएगा।

    यातायात के ल‍िए 20 अप्रैल तक बहाल होगा रोहतांग दर्रा

    जेएनएन, मनाली: सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मनाली-लेह मार्ग की बहाली में जुटा हुआ है। बीआरओ के अधिकारियों का दावा है कि मई में मनाली लेह मार्ग व 20 अप्रैल तक रोहतांग दर्रा बहाल कर दिया जाएगा। संगठन के चीफ इंजीनियर मोहन लाल ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि बीआरओ के जवान युद्धस्तर पर मनाली-लेह मार्ग बहाली में जुटे हैं और प्रतिदिन डेढ़ से दो किलोमीटर सड़क से बर्फ हटा रहे हैं। मनाली की ओर से 30 किलोमीटर दूर चुंबक मोड़ के पास जबकि लाहुल की ओर गुफा होटल के पास बीआरओ की टीम रोहतांग र्दे की ओर बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: लद्दाख: हिमस्‍खलन की चपेट में आए सभी पर्यटक सुरक्षित, सेना ने बचायी जान

    बीआरओ का दावा है कि मनाली-लेह मार्ग की 222 किलोमीटर लंबी सरचू सड़क को मई के अंत तक बहाल कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बीआरओ युद्धस्तर पर सड़क बहाली को अंजाम देगा और सीमा पर बैठक प्रहरियों तक शीघ्र सड़क बहाल करने का प्रयास करेगा। उधर, लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि बीआरओ ने 20 अप्रैल से पहले रोहतांग दर्रा बहाल करने की बात कही है। साथ ही स्पीति घाटी के दूर दराज गांव लोसर को भी अप्रैल के दूसरे सप्ताह बहाल करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि महामहिम दलाइलामा के लाहुल-स्पीति दौरे को भी ध्यान में रखकर बीआरओ चीफ इंजीनियर मोहन लाल ने सभी सड़कों को बहाल करने का आश्वासन दिया है।