Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 जून को मनाया जाएगा चंद्रभागा संगम पर्व

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, कुल्लू : लाहुल घाटी से निकलने वाली चंद्रभागा नदी के संगम स्थल पर 12 जून को चंद्रभाग ...और पढ़ें

    Hero Image
    12 जून को मनाया जाएगा चंद्रभागा संगम पर्व

    जागरण संवाददाता, कुल्लू : लाहुल घाटी से निकलने वाली चंद्रभागा नदी के संगम स्थल पर 12 जून को चंद्रभागा संगम पर्व का आयोजन किया जा रहा है। घाटी की संस्कृति के संवर्धन के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम का आयोजन चंद्रभागा संगम पर्व समिति की ओर से करवाया जाएगा। इसमें केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर भूटान स्थित केंद्रीय मठ के लामा और काठमांडू मंदिर के पुजारियों को भी बुलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन परशिरा ने पत्रकारों से कहा कि कार्यक्रम के जरिये उनकी योजना चंद्रभागा संगम स्थल को विकसित करने की है। पर्व की शुरुआत 12 जून की सुबह चंद्रभागा संगम स्थल पर बौद्ध व हिंदु रीति-रिवाज के साथ हवन व पूजा-अर्चना से होगी। बाद में यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही अस्थी विसर्जन का छासा अनुष्ठान भी करवाया जाएगा और इसी दौरान लामा पुनर्जीवन अभिषेक भी किया जाएगा। दोपहर तक संगम पर्व के लिए विशेष तौर से तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिसमें स्कूली बच्चे व सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

    ------------------

    लाहुल-स्पीति के परिवारों का सम्मान समारोह

    परशिरा ने बताया कि चंद्रभागा संगम पर्व पर स्पीति के उन परिवारों को यहां बुलाकर सम्मानित करने का विशेष कार्यक्रम है, जिस घर से लड़कियां विवाह कर लाहुल लाई गई हैं। सामाजिक सरोकार के तहत ऐसे सौ परिवारों को लाहुल बुलाकर सम्मानित करने की योजना है, जिन्होंने बेटियां इस क्षेत्र में ब्याही है।