Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रोहतांग दर्रे में तापमान माइनस पार, जमने लगे झरने

    By Edited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 01:01 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, मनाली : 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में तापमान माइनस के पार चला जाने से घाटी के लोगों

    संवाद सहयोगी, मनाली : 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में तापमान माइनस के पार चला जाने से घाटी के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। दर्रे सहित घाटी के पहाड़ भी जमने लगे है। पहाड़ों से निकलने वाले झरने ठोस बर्फ में तबदील होने लगे हैं। झरनों के जम जाने से केलंग-मनाली मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। सड़क पर पानी जमने से हादसे की आंशका भी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनवाईके केलंग के तिनन एडवेंचर स्पो‌र्ट्स क्लब के युवाओं ने श्रमदान कर सड़क पर जमे पानी को हटाया और सड़क की हालत सुधारी। इन युवाओं ने दिन भर कार्य को अंजाम दिया। सोमवार को मौसम ठीक रहने के चलते दर्रे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रही। मनाली से दर्जनों छोटे वाहन लाहुल की ओर रवाना हुए, जबकि लाहुल से भी मनाली की ओर वाहनों का आना जारी है। एचआरटीसी की बस सेवा भी अभी तक जारी है। वाहन चालक दोरजे ने बताया कि सोमवार को दर्जनों वाहनों ने दर्रा आर-पार किया। उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं सड़क पर पानी जमने से जोखिम बढ़ा है, लेकिन तिनन स्पो‌र्ट्स क्लब के सदस्यों ने सड़क की हालज सुधार काफी राहत दी है।

    कोकसर बचाब दल के प्रभारी लुदर ने बताया कि सड़क पर पानी जमने से मार्ग पर जोखिम बढ़ा है। रोहतांग दर्रे पर वाहनों की आवाजाही जारी है और दर्रे में मौसम की परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है। दर्रा आर-पार करने वाले सभी राहगीरों व वाहनों की एंट्री की जा रही है।