Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक दिखेंगे स्कूलों में

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Feb 2015 07:01 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला पुस्तकालय में साहित्यिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए लोक कथाओं ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला पुस्तकालय में साहित्यिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए लोक कथाओं पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की प्राचीन समृद्ध संस्कृति से युवा वर्ग को अवगत करवाना तथा इसे जीवित रखने का प्रयास है, जो बदलते समय के साथ लुप्त हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त ने कहा कि दूरदर्शन की ओर से दिखाए गए लोकप्रिय धारावाहिक जैसे भारत एक खोज, मालगुड़ी डेज, चाणक्य व अन्यों की सीडी का संग्रह भी किया गया है। इसे बहुत ही कम किराये पर अन्य स्कूल प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध कहानीकार एवं लेखिका मीनाक्षी चौधरी ने कहा कि हिमाचली लोक कथाएं अत्यंत वास्तविक घटनाओं और तथ्यों पर आधारित हैं। इस संगोष्ठी में जिला भर के साहित्यकारों, कवियों, लेखकों और समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया। संगोष्ठी में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के प्रवक्ता डॉ सूरत राम ने जिला कुल्लू से जुड़े लोक कथाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लोक कथाओं के माध्यम से हमें सास्कृतिक धरोहर के बारे में जानकारी मिलती है।

    इस संगोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार जय देव विद्रोही, तोबदन, सतीश लोपा, डॉ. उरसेम लता, नाटककार केहर सिंह ठाकुर, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य उपेंद्र वैद्य, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार सहित अन्य गण्यमान्य मौजूद रहे।