Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द नजर आएगी कारगिल युद्ध की गाथा

    By Neeraj Kumar Azad Edited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2016 01:57 PM (IST)

    कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की याद में पालमपुर में न्यूगल खड्ड के किनारे बनाए गए सौरभ वन विहार में जल्द ही कारगिल युद्ध की गाथा एक रॉक गार्डन के रूप में नजर आएगी।

    पालमपुर (मुनीष दीक्षित)ः कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की याद में पालमपुर में न्यूगल खड्ड के किनारे बनाए गए सौरभ वन विहार में जल्द ही कारगिल युद्ध की गाथा एक रॉक गार्डन के रूप में नजर आएगी। इसके लिए वन विभाग की सौरभ वन विहार प्रबंधन समिति के साथ चंडीगढ़ में रॉक गार्डन का निर्माण कर चुके नेक चंद के बेटे अर्जुन सैनी से एमओयू हो गया है। जल्द इस गार्डन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
    इस गार्डन में रॉक गार्डन चंडीगढ़ की तर्ज पर ही कारगिल युद्ध की तस्वीर पेश की जाएगी। इस कार्य के लिए सांसद शांता कुमार खुद दिलचस्पी ले रहे हंै। तैयार होने के बाद यह गार्डन सैलानियों के आकर्षण का केंद्र होगा। अभी सौरभ वन विहार में चीड़ के पेड़ों व पत्थरों के बीच सुंदर रास्तों, बागीचों व एक कृत्रिम झील का ही निर्माण हुआ है। अब रॉक गार्डन का निर्माण होने से यह बेहद आकर्षक हो जाएगा। इस कार्य के लिए सांसद शांता कुमार ने वन विभाग को ३९ लाख रुपये उपलब्ध करवा दिए हैं। सौरभ वन विहार में बनाई गई झील में बोङ्क्षटग होती है।

    आकर्षक होगा रॉक गार्डन

    सौरभ वन विहार में प्राकृतिक रूप से बने बड़े पत्थर मौजूद हैं। ऐसे में इनके बीच कारगिल युद्ध की गाथा एक रॉक गार्डन के रूप में आकर्षक नजर आएगी। वन विभाग की यहां बनी झील से आगे एक कृत्रिम वाटर फॉल व छोटी नहर बनाने की भी योजना है।
    पर्यटन मंत्रालय भी होगा मेहरबान
    सौरभ वन विहार पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय भी मेहरबान होगा। इसके लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की टीम भी यहां का दौरा कर गई है। मंत्रालय इस विहार के लिए दो करोड़ की मदद करेगा। मंत्रालय की टीम यहां की व्यवस्था व स्थान से खुश थी।
    .............................................
    'रॉक गार्डन के लिए एमओयू की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इसका कार्य जल्द शुरू होगा।Ó
    -बीएस यादव, डीएफओ, पालमपुर।
    ....................................................
    'सौरभ वन विहार और बेहतर बने यह मेरा प्रयास है। इससे यहां पर्यटक भी बढ़ेंगे और इसका लाभ लोगों को भी होगा। रोपवे के लिए भी प्रदेश सरकार से आग्रह किया है।Ó
    - शांता कुमार, सांसद

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें