Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट से नहीं, धोखाधड़ी से एतराज : वीरभद्र

    By Neeraj Kumar Azad Edited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 01:56 PM (IST)

    मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह ने कहा है कि उन्हें क्रिकेट से कोई ऐतराज नहीं है लेकिन इसमें होने वाली धोखाधड़ी से उन्हें आपत्ति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एचपीसीए से जुड़े मामलों की जांच हो रही है और जहां भी धोखाधड़ी होगी, उसकी जांच की जाएगी।

    कांगड़ा : मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह ने कहा है कि उन्हें क्रिकेट से कोई ऐतराज नहीं है लेकिन इसमें होने वाली धोखाधड़ी से उन्हें आपत्ति है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि एचपीसीए से जुड़े मामलों की जांच हो रही है और जहां भी धोखाधड़ी होगी, उस पर कार्रवाई होगी।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री शांता कुमार भी रहे। उन्होंने भी शालीनता से अपना कार्याकाल निभाया लेकिन धूमल इससे विपरीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नगरोटा बगवां आने की उनके पास कोई अधिकारिक सूचना नहीं है। इस मौके पर उन्होंने मंच पर ही बैठे भाजपा नेता एवं सांसद शांता कुमार की जमकर प्रशंसा की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने टांडा में चार करोड़ की लागत से बनने वाली सराए का भी शिलान्यास किया। इस सराए के लिए सांसद शांता कुमार, विप्लव ठाकुर सहित प्रदेश सरकार ने धन उपलब्ध करवाया है। इस मौके पर सांसद शांता कुमार, सांसद विप्लव ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री कौल ङ्क्षसह, परिवहन मंत्री जीएस बाली, सीपीएस जगजीवन पाल व विधायक अजय महाजन भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें