Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को घर में देख बैंक मैनेजर को पड़ा दिल का दौरा, मौत

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 09:35 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बिलासपुर : बिलासपुर बस स्टैंड के साथ लगते एक मकान में चोरी मामले की जांच करने पहुंच

    जागरण संवाददाता, बिलासपुर : बिलासपुर बस स्टैंड के साथ लगते एक मकान में चोरी मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम की अचानक दबिश स्थानीय निवासी की मौत का कारण बन गई। सुबह-सुबह पहुंचे पुलिस के जवानों को देख कर बैंक मैनेजर को दिल का दौरा पड़ गया। पुलिस के जवानों ने तत्काल उन्हें गाड़ी में बिठा कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने मौत के लिए पुलिस को कसूरवार माना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह करीब छह बजे पंजाब नेशनल बैंक की मलोखर शाखा में तैनात प्रबंधक मनसा राम (56) घर में टहल रहे थे। पुलिस की टीम के करीब सात सदस्य किसी से बात किए बिना और न ही किसी सर्च वारंट के घर में घुस आए। सुबह-सुबह पुलिस को देखकर मनसा राम इतना घबरा गए कि उन्हें उसी समय दिल का दौरा पड़ गया। परिजनों का कहना है कि मामले की जांच के लिए पुलिस किसी रसूखदार परिवार के घर में कभी भी सुबह के साढ़े छह बजे नहीं पहुंचती है। अगर ऐसा कुछ था भी तो कोई एक जवान घर में जाकर बातचीत कर सकता था। लेकिन पुलिस ने घर में ऐसा धावा बोला जैसे कोई कुख्यात अपराधी वहां छिपा हुआ हो।

    वहीं नगर के लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिवार के जिस सदस्य से पूछताछ के लिए पुलिस वहां पहुंची थी उसका कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ का कहना है कि मामला दुखद है। इसकी छानबीन की जाएगी।