भारत बंद संगठन का फैसला, सरकार का नहीं : वीरभद्र
जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नोटबंदी पर भारत बंद का फैसला कांग्रेस संगठन का है। इसमें सरकार का कोई हस्
जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नोटबंदी पर भारत बंद का फैसला कांग्रेस संगठन का है। इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। भोरंज विधानसभा में यदि चुनाव आयोग उपचुनाव करवाने का पक्षधर होगा तो कांग्रेस पार्टी तैयार है। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को सुजानपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान यदि युवाओं को टिकट देने के बारे में विचार करेगी तो प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह विधानसभा चुनाव लड़ेगा और जीत हासिल करेगा। मैं अगला चुनाव लड़ूंगा इसका फैसला भी कांग्रेस हाईकमान ही करेगा। केंद्र सरकार का नोटबंदी का फैसला जनता को भारी परेशानी वाला रहा है। उन्होंने कहा कि मान खड्ड व कुनाह खड्ड में अवैध खनन के मामले पर सरकार गंभीर है और इस मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी। मामला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू से जुड़ा है। मामले की निष्पक्ष जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा मामला मेरे बेटे के खिलाफ भी आए तो उसकी भी जांच सरकार करवाएगी। कानून से बड़ा कोई नहीं हैं और कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
उन्होंने भाजपा की चार्जशीट पर कहा कि यह भाजपा नेताओं की ड्रामेबाजी है। भाजपा की चार्जशीट तैयार करने की पुरानी आदत है और सरकार इसकी परवाह नहीं करती। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल, मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल, प्रदेश आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।