Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जिकल स्ट्राइक : कै. कालिया व व‍िक्रम बतरा के परिजन बोले देर आए दुरुस्त आए

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 04:47 PM (IST)

    पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में कई आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने पर कै. सौरभ कालिया व विक्रम बतरा के परिजनों ने खुशी जताई है। उन्होंने सेना के कदम को सराहनीय बताया

    धर्मशाला [वेब डेस्क] : पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में कई आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने पर कै. सौरभ कालिया व विक्रम बतरा के परिजनों ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि सेना का यह कदम सराहनीय है, उन्होंने कहा कि भले ही इस कदम को उठाने में कुछ देरी हुई हो, लेकिन जो अब हुआ वे उचित कदम है। कारगिल युद्ध के पहले शहीद कै. सौरभ कालिया के पिता डॉ. एनके कालिया ने कहा कि भारतीय सेना व सरकार का यह कदम काबिलेतारीफ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कैप्टन कालिया के साथ हुआ व्यवहार, पाक का मूल चरित्र

    डॉ कालिया का कहना है कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जबाव दिया जाना चाहिए था। पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा ही कदम काफी पहले उठा लिया जाना चाहिए था।

    क्योंकि पाकिस्तान ऐसी ही भाषा को समझता है। उन्होंने कहा कि इस कदम के लिए वह नेता भी बधाई के पात्र है, जिन्होंने इस कदम को उठाने के लिए सेना हरी झंडी दी।

    पढ़ें: कारगिल युद्ध में हिमाचल के दो जवानों को मिला था परमवीर चक्र

    कारगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देने वाले परमवीर चक्र विजेता कै. विक्रम बतरा के पिता जीएल बतरा का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ यह सही कदम है। ऐसा कदम अगर काफी पहले उठा लिया गया होता, तो शायद उड़ी या पठानकोट की घटनाएं न होती।

    पाकिस्तान हमेशा ही शांति के खिलाफ है। जो देश शांति ही नहीं चाहता हो, उसके खिलाफ उसी भाषा का प्रयोग होना चाहिए, जो वह प्रयोग करता हो।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: