निर्दलीय विधायक हमारे थे ही कब : सुक्खू
जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश के चार न
जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश के चार निर्दलीय विधायक भाजपा की पृष्ठभूमि से हैं। विधायक सरकार के साथ जुड़े हैं पर कांग्रेस का हिस्सा नहीं हैं। विधानसभा चुनाव में ये चाहे किसी भी पार्टी का दामन पकड़ें, उससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सुक्खू ने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश में फिर सरकार बनाएगी। सुक्खू रविवार को धर्मशाला में शहीद सम्मान पदयात्रा के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा, भाजपा मुख्यमंत्री पर साढ़े चार साल से आरोप लगाती आ रही है लेकिन अभी तक ये तय नहीं हुए हैं। बकौल सुक्खू, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, मंत्री कौल सिंह, जीएस बाली व विद्या स्टोक्स जैसे मजबूत नेताओं के साथ मैदान में उतरेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषणबाजी से ही देश को चला रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि वे सरकार के विकास कार्यो का प्रचार घर-घर जाकर करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने कहा कि उनके संपर्क में कई भाजपा विधायक हैं। भाजपा निर्दलीय विधायकों को अपने साथ लेकर यह जता रही है कि उसने बड़ा काम कर लिया है। निर्दलीय विधायकों के जाने से सरकार को कोई खतरा नहीं है। पार्टी महासचिव रामलाल ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने शहीदों के सम्मान में रविवार को सुक्खू के नेतृत्व में पदयात्रा व श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया। इस दौरान धर्मशाला में प्रदेशस्तरीय पदयात्रा शहीद भगत सिंह संगम पार्क से निकाली और शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
.................
ये रहे मौजूद
स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह, कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया, शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल, सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल, सीपीएस जगजीवन पाल, राजेश धर्माणी, ओबीसी वित्त निगम के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार, विधायक अजय महाजन, विधायक संजय रतन, मिल्खी राम गोमा, महामंत्री हरभजन भज्जी, रामलाल, वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह, सुशीला नेगी, रंगीला राम राव महासचिव रघुवीर सिंह बाली, अजय वर्मा, विवेक शर्मा, जिला अध्यक्ष सुमन वर्मा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।