चंबा अस्पताल से नकदी व सामान चोरी
संवाद सहयोगी, चंबा : क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में प्रशासन की लापरवाही के कारण चोरों ने मरीजों को ही चप
संवाद सहयोगी, चंबा : क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में प्रशासन की लापरवाही के कारण चोरों ने मरीजों को ही चपत लगानी शुरू कर दी है। बुधवार देर रात शिशु वार्ड से चोर महिला का बैग उड़ा ले गए, जिसमें पांच हजार रुपये नकदी व कपड़े थे। पवन कुमार ने पुलिस में शिकायत कवा दी तथा चोर की तलाश करने की मांग की है। पवन कुमार निवासी भरमौर ने बताया कि उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था, इसके बाद अस्पताल में ही उपचाराधीन थे। लेकिन बुधवार देर रात को उनका बैग गायब हो गया। काफी पूछताछ करने पर बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, इस पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। अस्पताल में चोरी की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग समस्या का कोई हल नहीं निकाल पाया है।
अस्पताल में रात को गेट पर गृहरक्षक व अस्पताल के कर्मचारियों की तैनाती की गई है, लेकिन आज तक किसी चोर को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
वहीं बीते एक वर्ष अस्पताल में चोरी की घटनाओं को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई थी लेकिन कैमरे भी खराब हो चुके हैं। दो सप्ताह पहले भी इसी वार्ड में चोरी की घटना सामने आई थी। इस पर कैमरों की फुटेज को देखा गया तो वार्ड में लगे कैमरे खराब पाए गए। दो सप्ताह बीतने के बाद भी कैमरों को ठीक नहीं करवाया गया है। अगर स्वास्थ्य विभाग ने कैमरों को ठीक करवाया होता तो चोर को सामान सहित पकड़ने में आसानी हो सकती थी।
वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवरल खड़े हो गए हैं कि आखिर कैमरे एक वर्ष के बाद ही कैसे खराब हो सकते हैं। क्या कैमरों की गुणवत्ता सही नहीं थी या कैमरों को सही तरीके से नहीं लगाया गया है।
--------
अस्पताल में कुछ कैमरे खराब पड़े हैं, जिन्हें ठीक करवाया जाएगा। चोरी के मामले में छानबीन की जाएगी तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
-डॉ. विनोद शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चंबा।
------
शिकायत के अधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल में पूछताछ के बाद छानबीन की जा रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।
-वीरबहादुर ¨सह, डीएसपी, चंबा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।