छात्रवृत्ति के लिए 30 तक करें ऑनलाइन आवेदन
संवाद सहयोगी, चंबा : शिक्षा विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन
संवाद सहयोगी, चंबा : शिक्षा विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन साइट खोल दी है। 2015,16 में अव्वल रहने वाले विद्यार्थी 30 नवंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले भी जिला के सैकड़ों छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन कुछ छात्र अभी आवेदन नहीं कर पाए हैं। विभाग ने स्कूल प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई छात्रवृत्ति से वंचित रहता है तो इसकी जिम्मेवारी संबंधित स्कूल प्रशासन की होगी। ऐसे स्कूल प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ कई स्कूलों ने पहले भी छात्रवृति की फार्म गलत भरे थे जो कि शिमला से वापस आ गए थे। स्कूल प्रभारियों को जिम्मेवारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए थे।
उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक विजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए सभी स्कूलों के प्रभारियों को पत्र दिए जाएंगे। आवेदन की साइट 30 नवंबर तक खुली रहेगी। वहीं स्कूल प्रभारियों को निर्देश दिए हैं आवेदन करते समय कोई बलती न हो जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को चुकाना पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।