Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं ने रुकवाया होली निजी परियोजना का निर्माण कार्य

    By Edited By:
    Updated: Sun, 08 Sep 2013 01:21 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, होली : जनजातीय क्षेत्र होली में निर्माणाधीन एक निजी विद्युत परियोजना का कार्य शनिवार को क्षेत्र की महिलाओं ने बंद करवा दिया।

    निर्माणाधीन परियोजना होली के ठेकेदार व यहां की स्थानीय महिलाओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में हुई कहासुनी को देखते ही देखते अपने उग्र रूप में पहुंच गई, जिस पर कंपनी व ठेकेदार पर गुस्साई महिलाओं ने आसपास क्षेत्र स्थित गांव एवं पंचायत की अन्य महिला मंडलों को एकत्रित कर कंपनी प्रबंधन व ठेकेदार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी आरंभ कर दी। वहीं निर्माणाधीन कार्य को भी तत्काल बंद करवाते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों के ध्यानार्थ मामले को लाया गया। पुलिस ने मौके पर परिस्थिति को संभालते हुए महिलाओं की शिकायत अनुरूप कंपनी ठेकेदार पर मामला दर्ज कर लिया है। महिलाओं ने ठेकेदार पर अभद्र व्यवहार करने सहित अन्य कई संगीन आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने महिला प्रतिनिधिमंडल को शांत करते हुए परियोजना निर्माण क्षेत्र से हटा दिया गया, जबकि खबर लिखे जाने तक परियोजना निर्माण कार्य बंद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पुलिस चौकी प्रभारी प्रीतम चंद शर्मा ने बताया कि महिलाओं के कहने पर ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर