Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये खाने की चीजें छुटा देंगी आपकी सिगरेट पीने की लत

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2016 05:36 PM (IST)

    युवा ये जानते हैं कि सिगरेट पीना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन चाह कर भी इस लत से छुटकारा नहीं पा पाते हैं।लेकिन इस बार ये संभव है।

    आज के दौर में युवाओं में स्मोकिंग की लत लगातार बढ़ती जा रही है। युवाओं के लिए सिगरेट पीना स्टाइल की श्रेणी में आता है। युवा ये जानते हैं कि सिगरेट पीना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन चाह कर भी इस लत से छुटकारा नहीं पा पाते हैं। आज हम आपकों बताएंगे ऐसे उपाय जिनके इस्तेमाल से आप इस जानलेवा लत से छुटकारा पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेब में सिगरेट की बजाय मुलेठी रखें। स्मोकिंग की इच्छा होने पर मुलेठी चबाएं। सिगरेट पीने की तलब कम हो जाएगी।

    स्मोकिंग की तलब होने पर च्युइंगम चबाएं। इससे आपका मुंह भी बिजी हो जाएगा और सिगरेट पीने की तरफ से आपका ध्यान हट जाएगा।

    अपनी डाइट में ओट्स को शामिल करें। ओट्स शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और स्मोकिंग की इच्छा को कम करता है।

    आंवले के टुकड़ों में नमक मिलाकर सुखा लें। स्मोकिंग होने पर इनको चूस लें। इसमें मौजूद विटामिन सी निकोटिन लेने की इच्छा को कम करता है।

    सिगरेट पीने की इच्छा हो तो दालचीनी चबाएं या इसका टुकड़ा मुंह में रखें। इसका स्वाद निकोटिन की इच्छा को कम करता है।

    दिन भर में 6 से 8 गिलास पानी पीएं। इससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रहती है साथ ही खतरनाक टॉक्सिन भी बॉडी से निकल जाते हैं।

    बेकिंग सोडा बॉडी में पीएच लेवल को मेंटेन करता है। जिससे निकोटिन लेने की इच्छा में भी कमी आती है। दिन में दो-तीन बार पानी में बेकिंग सोडा घोलकर पीएं।

    जब सिगरेट पीने की तलब लगे तो एक चम्मच शहद चाट लें। ये स्मोकिंग से हुए नुकसान को ठीक करते हैं।

    यह भी पढ़ें- बिजी हैं! घूमते-फिरते करें पेट की चर्बी कम

    शादी के बाद आखिर क्यों बढ़ जाता है वजन