Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर का सटीक पता लगाएगी स्मार्टफोन लैब

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 03:33 PM (IST)

    यह स्मार्टफोन लैब उन रोगियों और डाक्टरों के लिए अहम हो सकती है जो जांच का तुरंत नतीजा चाहते हैं। इसकी मदद से क्लीनिक, एंबुलेंस या इमरजेंसी रूम में बीमारी का तुरंत पता लगाया जा सकता है।

    वाशिंगटन, प्रेट। वैज्ञानिकों ने बेहद सस्ती स्मार्टफोन पोर्टबल लैब विकसित की है। यह एक साथ कई नमूनों का विश्लेषण करके कैंसर का 99 फीसदी तक सटीक पता लगा सकती है। यह स्मार्टफोन लैब उन रोगियों और डाक्टरों के लिए अहम हो सकती है जो जांच का तुरंत नतीजा चाहते हैं। इसकी मदद से क्लीनिक, एंबुलेंस या इमरजेंसी रूम में बीमारी का तुरंत पता लगाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने स्मार्टफोन स्पेक्ट्रोमीटर विकसित किया है। यह मानव इंटरल्यूकिन-6 (आईएल-6) का पता लगाती है। आईएल-6 को फेफड़ों, लिवर, प्रोस्टेट और स्तन जैसे कैंसरों के बायोमार्कर के तौर पर जाना जाता है। स्पेक्ट्रोमीटर लाइट स्पेक्ट्रम के जरिये नमूनों में मौजूद रसायनों की मात्रा और प्रकार का विश्लेषण करती है। हालांकि मौजूदा स्पेक्ट्रोमीटर की एक बार में सिर्फ एक नमूने की ही जांच करने की क्षमता है। इसलिए ये उतने कारगर नहीं हैं।

    सटीक जानकारी देने में सक्षम

    नई मल्टीचैनल स्पेक्ट्रोमीटर आठ अलग-अलग तरह के नमूनों की जांच कर सकती है। इससे 99 फीसदी तक सटीक जानकारी मिल सकती है। वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर लेई ली ने कहा, 'यह स्पेक्ट्रोमीटर उन अस्पतालों के लिए उपयोगी होगी जहां ब़$डी संख्या में नमूने आते हैं। इसके अलावा दूरदराज के इलाकों में प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों के लिए भी यह मददगार होगी।'

    comedy show banner
    comedy show banner