Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिर्फ दो साल बाद आपके हाथ में होगी मैजिक 'एंटी-एजिंग' गोली !

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2016 03:33 PM (IST)

    आने वाले दो सालों में मैजिक एंटी एजिंग गोली आपके हाथ में होगी। मनुष्यों पर परीक्षण करके ये पता लगाया जाएगा कि इस गोली के कोई साइड इफेक्ट तो नही हैं। यह अगले दो साल के भीतर होने की संभावना है।

    बस कुछ समय के इंतजार के बाद एक जादूई गोली आपके हाथ में होगी जो आपके लिए टाइम मशीन की तरह काम करेगी। यह जादूई गोली आने वाले दो सालों के अंदर आपके पास मौजूद होगी। जर्नल एनवायरमेंट एंड मॉलीकुलर मुटेजेनेसिस की जानकारी के मुताबिक मैकमास्टर विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के अनुसार,यह 'युवा' गोली, पागलपन और अन्य उम्र से संबंधित बीमारियों से हुए नुकसान को पलटने के उद्देश्य से बनाई गई है। यह गोली तीस विटामिन और व्यापक रूप से उपलब्ध खनिज के मिश्रण पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैज्ञानिकों द्वारा चूहों की मस्तिष्क कोशिकाओं पर एक साल तक किए गए परिक्षण के परिणाम साकारात्मक आएं हैं। आधे से ज्यादा खराब हो चुकी दिमाग की कोशिकाओं को एक साल के परीक्षण के बाद बेहतर पाया गया है। इस शोध में समय के साथ हुई गंभीर मस्तिष्क सेल के नुकसान का सफाया कर दिया और संज्ञानात्मक गिरावट समाप्त कर दी।
    लेखक जेनिफर लेमन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि है कि इस शोध से कुछ बहुत ही गंभीर बीमारियों ऑफसेट और जीवन की गुणवत्ता में सुधार सकता है।उन्होंने आगे कहा कि अगली बार मनुष्यों पर परीक्षण करके पता लगाया जाएगा कि इसके कोई साइड इफेक्ट तो नही हैं। यह अगले दो साल के भीतर होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- डिहाइड्रेशन है खतरनाक खूब पिएं पानी