अधीर महिलाओं में जल्दी आता है बुढ़़ापा
यह खबर लंबे समय तक युवा और स्वस्थ रहने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए है। एक नए शोध के मुताबिक, जिन महिलाओं में धैर्य की कमी होती है, उनमें बुढ़़ापे के लक्षण जल्दी हावी हो जाते हैं। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने महिलाओं की उम्र और
सिंगापुर। यह खबर लंबे समय तक युवा और स्वस्थ रहने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए है। एक नए शोध के मुताबिक, जिन महिलाओं में धैर्य की कमी होती है, उनमें बुढ़़ापे के लक्षण जल्दी हावी हो जाते हैं।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने महिलाओं की उम्र और धैर्य के बीच इस संबंध का अध्ययन किया। शोधकर्ताओं ने पाया कि जल्दी अधीर हो जाने वाली युवा महिलाओं के शरीर की कोशिकाएं अन्य की तुलना में जल्दी कमजोर होने लगती हैं। शोध के दौरान चीन में स्नातक स्तर की 1,158 लड़कियों को शामिल किया गया। उनके धैर्य को परखने के लिए शोधकर्ताओं ने खास तरह के खेल का आयोजन किया था। अध्ययन में पाया गया कि अधीर महिलाओं में ल्यूकोसाइट टेलोमर्स का आकार छोटा होता है। टेलोमर्स की कोशिकाओं के टूटने में अहम भूमिका होती है। प्राय: ब़$डी उम्र के लोगों में टेलोमर्स छोटे होते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।