Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बचपन में ज्यादा बार भूख लगने से बड़े होकर बनते गुस्सैल:रिसर्च

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2016 12:06 PM (IST)

    हाल ही में हुई एक रिसर्च से पता चला है कि जो लोग बचपन में बार-बार भूख लगने की बात कहते थे वो बड़े होकर बहुत अधिक गुस्सैल बनते है। छोटी-छोटी बात पर गुस्से में लाल हो बैठते हैं।

    न्यूयॉर्क,आईएएनएस। यदि आपके बच्चे को ज्यादा बार भूख लगती है तो उनमें बड़े होने पर इंपल्स कंट्रोल प्रॉब्लम्स आने लगती है। मतलब ये कि वो बच्चे बड़े होकर अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाते और छोटी-छोटी बात पर गुस्से में लाल हो बैठते हैं। हाल ही में हुई एक रिसर्च में सामने आया है कि जो लोग बचपन में बार-बार भूख लगने की बात कहते थे उनमें से 37% ने देखा कि इससे उनके बिहेवियर में भी काफी बदलाव आया है। वो काफी एग्रेसिव रहते थे इतना कि अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते थे। वहीं दूसरी तरफ बचपन में इस तरह भूख की शिकायत ना करने वालों में केवल 15% लोग थे जो गुस्सैल और एग्रेसिव थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले हुई रिसर्च में बच्चों की पढ़ाई और उनके खाने की आदतों को लेकर कई बातें सामने आई हैं। लेकिन ऐसा पहली बार है जब खाने की वजह से व्यवहार में बदलाव की बात कही गई हो। रिपोर्ट में सुझाव किया गया है कि बच्चों को संतुलित आहार देकर हम इस तरह की समस्याओं से बच सकते हैं और उन्हें फ्यूचर के लिए स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं।

    पढ़ें- दिमाग करना है शार्प तो आज ही शुरु कर दें बैले डांस

    बच्चों में विटामिन डी की कमी से हो सकता है किडनी का रोग