Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में है मच्छर तो अपनायें ये देसी टिप्स

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 01:31 PM (IST)

    मच्छर घरों में प्रवेश करके घर के सदस्यों के लिये एक गंभीर खतरा बन सकते हैं। इन जानलेवा मच्छरों से बचने के लिये आइये आज हम आपको कुछ देसी टिप्स बता रहे हैं।

    बरसात के कारण जगह-जगह भरे पानी के कारण मच्छर का प्रकोप भी बढ़ जाता है और ये मच्छर घरों में प्रवेश करके घर के सदस्यों के लिये एक गंभीर खतरा बन सकते हैं। इन जानलेवा मच्छरों से बचने के लिये आइये आज हम आपको कुछ देसी टिप्स बता रहे हैं। इनाडु इंडिया के अनुसार इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप डेंगू, मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारियों से बच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मच्छर भगाने के देसी नुस्खे-

    1- नीम का तेल

    नीम मानव शरीर के लिए काफी लाभदायक है। लेकिन आपका स्वास्थ्यवर्धक होने के अलावा यह एक मच्छर नाशक भी है। अमेरिकन मस्कीटो कंट्रोल असोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया है कि बराबर अनुपात में नारियल तेल के साथ नीम के तेल का मिश्रण मच्छर-मुक्त रखने का एक प्रभावी तरीका है। नीम आपकी त्वचा में एक विशेष गंध छोड़ता है जो मच्छरों को दूर रखती है।

    2-नीलगिरी और नींबू का तेल

    नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल का मिश्रण प्राकृतिक रूप से मच्छरमुक्त रखने का एक बहुत असरदार उपाय है। नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल के असर करने की वजह एक सक्रिय घटक सिनियोल है, जो त्वचा पर लगाने पर एंटीसेप्टिक और कीट विकर्षक दोनों के गुण देता है।

    3- कपूर

    मच्छरों से बचाव करने के लिए कपूर का उपयोग अद्भुत काम करता है। अन्य प्राकृतिक उत्पादों की तुलना में ये पेड़ से निचोड़ा हुआ यौगिक सबसे लंबे समय तक मच्छर से बचाता है। एक कमरे में कपूर जलाएं और सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें। 15-20 मिनट के लिए इसे इस तरह से छोड़ दें और एक मच्छर मुक्त वातावरण पाएं।

    4- तुलसी

    पैरासाईटोलौजी रिसर्च जर्नल में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार तुलसी मच्छर के लार्वा को मारने में अत्यंत प्रभावी है और मच्छरों को दूर रखने में मदद करती है। इसके अलावा, आयुर्वेद के अनुसार आप मच्छरों से बचने के लिए बस अपनी खिड़की के पास एक तुलसी का पौधा रखें। यह मच्छरों का घर में प्रवेश करने से रोकते हैं एवं उनका उत्पन्न होने का रोकथाम करते हैं।

    5- लहसुन

    मच्छरों को दूर रखने का ये एक प्रमुख तरीका है। यह बदबूदार हो सकता है लेकिन यही कारण से मच्छर भाग जाते हैं। लहसुन की तीखी और कटु गंध मच्छर के काटने से और यहां तक कि अपने घर में प्रवेश करने से भी रोकती हैं। इस उपाय का उपयोग करने के लिए आप लहसुन की कुछ फली पीसकर पानी में उबाल लें और जिस कमरे को आप मच्छर मुक्त रखना चाहते हैं वहां चारों ओर स्प्रे करें।

    READ: वायरल बुखार को डेंगू समझने की गलती ना हो कभी, तो पढ़ें खबर

    READ: डेंगू ने दी दस्तक, बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय