क्या आप जानते हैं सूर्य को जल देने से स्वास्थ्य पर पड़ता है अच्छा प्रभाव
अगर आप जीवन में हमेशा छोटी-मोटी बीमारियों से घिरे हुए हैं और इस कारण जीवन में खुशियों की कमी हैं। तो रोजाना एक काम करने भर से आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर सकते हैं।
ऩई दिल्ली। अगर आप जीवन में हमेशा छोटी-मोटी बीमारियों से घिरे हुए हैं और इस कारण जीवन में खुशियों की कमी हैं। तो रोजाना एक काम करने भर से आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए आपकों प्रतिदिन जल्दी उठकर सूर्य को जल चढ़ाना होगा। ज्योतिष के मुताबिक अगर ये काम रोजाना करके इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया जाएं तो व्यक्ति के स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता हैं। चूकिं सूर्य को सभी ग्रहों के स्वामी है, इसलिए अगर वो प्रसन्न हो जाएं तो बाकी के ग्रह अपने आप कृपा बरसाएंगे। पुराणों में सूर्य की उपासना को सभी रोगों को दूर करने वाला बताया गया है। वहीं हिंदू धर्म के मुताबिक सूर्य को जल देने से आपके जीवन में संतुलन आती है।
सिर्फ ज्योतिष ही नहीं विज्ञान भी मानता है कि सूर्य को जल चढ़ाना काफी लाभकारी सिद्ध होता है। सूर्य को जल चढ़ाने के पीछे वैज्ञानिक कारण यह है कि जब हम सूर्य को जल चढ़ाते हैं तो इससे हमारे स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है। सुबह की ताजी हवा और सूर्य की पहली किरणें हम पर पड़ती हैं। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। सूर्य को जल चढ़ाते वक्त पानी की धारा के बीच उगते सूरज को देखते हैं तो नेत्र ज्योति बढ़ती है। सूर्य की किरणों में विटामिन डी जैसे कई गुण भी मौजूद होते हैं, जो हमारे लिए लाभकारी है।
ज्योतिष का तर्क ज्योतिष के मुताबिक सूर्य सभी ग्रहों के अधिपति है। अगर सभी ग्रहों को प्रसन्न करने के बजाय केवल सूर्य की ही आराधना की जाए और उन्हें नियमित रूप से जल चढ़ाना जाए तो आपके भाग्य का उदय होना निश्चित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।