Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मच्छर से डर लगता है!

    By Edited By:
    Updated: Mon, 01 Sep 2014 02:02 PM (IST)

    आजकल मच्छरों का प्रकोप हमेशा बना ही रहता है। मच्छरों के काटने से न केवल शारीरिक तकलीफ होती है, बल्कि कई प्रकार की गंभीर बीमारियां जैसे डेंगू और मलेरिया होने की भी संभावना रहती है। इसलिए मच्छरों से बचाव करना बहुत जरूरी है। कहा भी जाता है कि उपचार से बेहतर होता है बचाव। -घर के

    Hero Image

    आजकल मच्छरों का प्रकोप हमेशा बना ही रहता है। मच्छरों के काटने से न केवल शारीरिक तकलीफ होती है, बल्कि कई प्रकार की गंभीर बीमारियां जैसे डेंगू और मलेरिया होने की भी संभावना रहती है। इसलिए मच्छरों से बचाव करना बहुत जरूरी है। कहा भी जाता है कि उपचार से बेहतर होता है बचाव।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -घर के अंदर बेकार की वस्तुएं जैसे पुराने अखबार, बर्तन, डिब्बे, टायर-ट्यूब आदि न एकत्र करके रखें। इनमें मच्छरों को छिपने और पनपने का मौका मिल जाता है।

    -घर के अंदर ही नहीं घर के बाहर और आसपास भी सफाई का विशेष ध्यान रखें। अगर कहीं गंदगी है तो उसे साफ करवाने की कोशिश करें। इससे मच्छरों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा।

    -घर के अंदर या बाहर पानी जमा न होने पाए।

    -अगर आपके फूलदान में पानी रहता है तो उसे रोज बदलती रहें अन्यथा इसमें भी मच्छर पनप सकते हैं।

    -अगर बच्चे बाहर लॉन या पार्क में खेलने जा रहे हैं तो उन्हें फुल स्लीव्स कपड़े पहनाकर ही बाहर भेजें।

    -घर को मच्छरों से सुरक्षित रखने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर जाली वाले डोर अवश्य लगवाएं।

    -कई शोध-अध्ययनों से यह बात साबित हो चुकी है कि डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं। इसलिए दिन में भी मच्छर भगाने वाले उपायों का इस्तेमाल अवश्य करें।

    -समय-समय पर शाम के समय दरवाजों, खिड़कियों, कमरे के कोनों, बेड के नीचे और टॉयलेट में एंटी मॉस्कीटो स्प्रे का इस्तेमाल अवश्य करें।

    -शाम के वक्त घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने की कोशिश करें। अगर किसी काम से खोलना भी पड़े तो तुरंत बंद करने की कोशिश करें।

    -घर के आसपास फालतू के पेड़-पौधों को साफ करवाती रहें।