कब्ज से किडनी रोग का खतरा
सामान्य लोगों की तुलना में ऐसे लोगों के किडनी फेल होने का खतरा भी नौ फीसदी अधिक हो सकता है।
न्यूयॉर्क, एजेंसी। कब्ज और किडनी रोग में गहरा ताल्लुक पाया गया है। ऐसे लोग जो लंबे समय से कब्ज का सामना कर रहे हैं उनमें किडनी रोग होने की आशंका ज्यादा रहती है। कब्ज हृदय रोग का कारण भी बन सकता है।
अमेरिकी शोधकर्ता साबा कोवेस्डी ने कहा कि गट बैक्टीरिया और किडनी के बीच गहरा संबंध होता है। शोध में यह बात भी सामने आई कि लंबे समय से कब्ज से पीड़ि़त रहने वालों में किडनी (गुर्दे) की बीमारी होने की आशंका 13 फीसदी ज्यादा होती है। जबकि सामान्य लोगों की तुलना में ऐसे लोगों के किडनी फेल होने का खतरा भी नौ फीसदी अधिक हो सकता है। यह निष्कर्ष 35 लाख लोगों पर किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला गया है। ऐसे रोगी अपनी जीवनशैली में बदलाव करके किडनी को स्वस्थ रख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।