Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप करती हैं गर्भ निरोधक गोलियों का इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें ये खबर

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2016 02:39 PM (IST)

    बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करने वाली महिलाओं में आमतौर पर इस्केमिक स्ट्रोक की शिकायत देखी जाती है

    नई दिल्ली,आइएएनएस। आधुनिक समाज में बर्थ कंट्रोल पिल्स (अनचाहे गर्भ से मुक्ति दिलाने वाली दवाई) का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है। कई साइड इफेक्ट सामने आने के बावजूद इसे धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसके ज्यादा प्रयोग को लेकर सावधान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषज्ञों के मुताबिक इसके नियमित सेवन करने वालों में स्ट्रोक का खतरा ज्यादा रहता है। इनके साथ धूम्रपान की लत, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में स्ट्रोक की आशंका और ज्यादा रहती है। बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करने वाली महिलाओं में आमतौर पर इस्केमिक स्ट्रोक की शिकायत देखी जाती है। इसमें रक्त का थक्का बन जाता है या फिर मस्तिष्क में मौजूद रक्त धमनियों (ब्लड वेसल्स) में अवरोध उत्पन्न हो जाता है। ब्लड सकरुलेशन बाधित होता है। वैज्ञानिकों ने इस तरह की दवाओं का सेवन करने वाली महिलाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी है।

    पढ़ें- ऑफिस में नींद आती है, तो ये खबर पढ़ चौंक जाएंगे आप

    पढ़ें- लड़कियों के राज खोल देती है उनकी सैंडिल लेकिन कैसे?