वायु प्रदूषण से बीमार हो रहे हैं बच्चे
वायु प्रदूषण के शिकार बच्चों और किशोरों में कई बीमारियों के गंभीर रूप धारण करने का खतरा बढ़ता है।
विशेषज्ञों ने वायु प्रदूषण से बच्चों को होने वाली बीमारी के बारे में पता लगाया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक वायु प्रदूषण के शिकार बच्चों और किशोरों में कई बीमारियों के गंभीर रूप धारण करने का खतरा रहता है। ऐसे बच्चे या किशोर लूपस के शिकार हो जाते हैं।
यह ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसके कारण जलन, जोड़ों में दर्द और सूजन आदि कई समस्याएं उभर आती हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि पीडि़तों में थकान, लाल चकत्ते का उभरना, अर्थराइटिस और बुखार जैसी समस्याएं उभरने लगती हैं। अभी तक वायु प्रदूषण के चलते फेफड़ों की बीमारी, श्वसन संक्रमण, दिल से जुड़ी बीमारियों और
स्ट्रोक होने की पुष्टि हुई थी। -आइएएनएस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।