नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आई थी युवती, लेक्चरार सहित तीन ने किया गैंगरेप
यमुनानगर की एक युवकी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने मुलाना के एक यूनिवर्सिटी गई थी। इंटरव्यू के बाद एक कोठी में ले जाकर एक लेक्चरार सहित तीन लोगों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।

जेएनएन, यमुनानगर। मुलाना कर एक यूनिवर्सिटी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आई युवती से एक लेक्चरार सहित तीन लाेगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इन लाेगों ने उसे चाय में नशे की दवा मिलाकर बेसुध कर दिया और फिर उसे दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
शहर के मॉडल टाउन की रहनेवाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसने मुलाना की एक यूनिवर्सिटी में नौकरी के लिए आवेदन किया हुआ था। 30 नवंबर को उसके मोबाइल पर नौकरी के संबंध में इंटरव्यू के लिए किसी मोहित का फोन आया। वह बस से दोसड़का पहुंची। यहां से मोहित उसे कार में यूनिवर्सिटी में लेकर गया। वहां पर चार-पांच लोग पहले से मौजूद थे। सभी ने अपने स्तर पर उसका इंटरव्यू लिया।
पढ़ें : चार्जिंग में लगे मोबाइल में अचानक हुआ धमाका, दंपती व बेटी की मौत
युवती ने बताया कि इंटरव्यू के बाद मोहित ने उससे कहा कि वह उसे अपनी कार में घर छोड़ देगा। वह तैयार हो गई और कार में बैठ गई। मोहित बहाना बनाकर उसे एक कोठी में ले गया। वहां पर एक युवक और एक सीनियर लेक्चरार पहले से ही मौजूद थे। उन्होंने युवती से कहा कि वे उसकी आज ही ज्वाइनिंग करा देंगे।
पढ़ें : दूल्हा ऐन शादी से पहले हो गया गायब, वर पक्ष को देना पड़ा 20 लाख
युवती ने बताया कि उन्होंने उसे पहले पानी और फिर चाय पिलाई। इसके बाद उसे नशा सा होने लगा आैर वह बेसुध हो गई। जब उसे होश आया तो उसे देखा कि वे लोग उससे दुष्कर्म कर रहे हैं। इस पर वह चीखने लगी तो उन्होंने धमकी दी कि उन्होंने उसकी वीडियाे फिल्म बना ली है। शोर मचाया कि वीडियाे फेसबुक व वाट्सएप पर डाल देंगे।
पढ़ें : बठिेंडा में शादी समारोह में फायरिंग, स्टेज पर डांस कर रही लड़की की मौत
युवती ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसे बस में बैठा दिया। बस से वह किसी तरह अपने घर पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस काे शिकायत दी। मामले की जांच कर रहीं एसएचओ कुलबीर कौर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।