Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरी मेम के चक्‍कर में पड़ा हरियाणे का 'ताऊ', मोटी रकम गंवाई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jul 2017 07:06 PM (IST)

    यमुनानगर का एक बुजुर्ग गोरी मेम के प्‍यार में मोटी रकम गंवा बैठा। इस व्‍यक्ति की अम‍ेरिका में रह रही महिला से फेसबुक पर दोस्‍ती हुई। महिला ने उसे मिलने का झांसा दे ठग लिया।

    गोरी मेम के चक्‍कर में पड़ा हरियाणे का 'ताऊ', मोटी रकम गंवाई

    जेएनएन, यमुनानगर। हरियाणा का एक बुजुर्ग फेसबुक पर एक गोरी मेम के चक्कर में पड़ गया। वह उससे दिल लगा बैठा और महिला ने  उसे मीठी बातों में फंसा कर मोटी रकम एेंठ ली। 'ताऊ' को लड़की तो नहीं मिली, अलबत्‍ता उन्‍होंने अपने 1.30 लाख रुपये गंवा दिए। धोखा खाने के बाद बुजुर्ग ने अब मामले की शिकायत पुलिस में की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने फेसबुक पर फर्जी आइडी से चैटिंग कर फंसाया जाल में

    रणजीत गार्डन निवासी एक बुर्जग व्‍यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कुछ दिन पहले उसकी फेसबुक वाॅल पर यूएसए की कर्नल सुमन जे हैलस नाम की महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। फेसबुक अकाउंट में जब उसने जांच की तो उसने नासा की सदस्य के नाम से अपना स्टेटस डाला हुआ था। उसने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली।

    बुजुर्ग व्‍यक्ति ने बताया कि इसके बाद महिला ने उसके साथ चैटिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों करीबी दोस्‍त बन गई। इसके बाद महिला ने उसे मीठी बाताें के जाल में फंसाना शुरू कर दिया। महिला ने चैटिंग के दौरान उसे बताया कि वह नासा की सदस्य है और यूएसए में रहती है। दोस्ती होने के बाद महिला ने भारत आकर उससे मिलने की बात कही। इसके पहले उसने उसके पास कुछ सामान भेजने की बात कही।

    इसके बाद महिला ने सामान का इंश्योरेंस करवाने व यूएसए से इंडिया की टिकट के लिए उससे कुछ नकदी एक अकाउंट में डालने को कहा। बुजुर्ग उस महिला की बातों में आ गया और उसके पास नकदी भेजने के लिए राजी हो गया। उसने महिला को कहा कि उसके पास यूएसए की करेंसी नहीं है। इस पर महिला ने उससे उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर के बुद्ध विहार तारा मंडल की निवासी नेहा सिंह के खाते में 1.31 लाख रुपये की नकदी जमा करवाने को कहा।

    बुजुर्ग व्‍यक्ति उस महिला की बातों में आकर गया अौर बताए गए बैंक खाते में1.31 लाख रुपये ट्रांसफर करवा दिए। इसक बाद भी महिला ने यहां आने के बारे में नहीं बताया तो उसने उससे इस बारे में पूछा। इस पर म‍हिला ने बताने बनाते हुए और पैसे की जरूरत बताई। उसने खाते में और नकदी डलवाने की बात कही। इस पर वह समझ गया कि महिला उससे धोखाधड़ी कर रही है। उसने इसकी शिकायत फर्कपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात महिला व नेहा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।