Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चेकिंग के बाद ही स्टेशन परिसर में जाने दिए यात्री

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Oct 2013 07:14 PM (IST)

    जागरण संवाद केंद्र, यमुनानगर : पटना में मोदी की रैली के दौरान हुए बम धमाकों के बाद रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे पुलिस अलर्ट हो गई। रविवार को आरपीएफ व रेलवे थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर गहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत स्टेशन के बाहर यात्रियों के सामान की जांच कर स्टेशन परिसर में भेजा गया। टीम ने ट्रेन के अंदर चढ़कर भी यात्रियों के सामान की जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एहतियात के तौर पर स्टेशन के बाहर व परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया। स्टेशन पर आने व जाने वाले यात्रियों की खास चेकिंग की गई। पटना में मोदी रैली के दौरान हुए बम धमाकों के बाद रेलवे पुलिस पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दी। पुलिस ने गहन चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने टीम के साथ स्टेशन पर गश्त की। कुछ सुरक्षा कर्मियों को स्टेशन परिसर के बाहर व अंदर तैनात किया। सुरक्षाकर्मियों ने स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामान की जांच की।

    प्रभारी राजेंद्र सिंह ने टीम के साथ रेल के अंदर यात्रियों के सामान को चेक किया। रेलवे थाना की ओर से एएसआई जसविंद्र सिंह तैनात रहे। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर जिले के सभी थानों के एसएचओ सक्रिय हो गए। सभी एसएचओ अपने क्षेत्रों में गहन चेकिंग अभियान चलाया। थाना शहर जगाधरी के एसएचओ नरेंद्र राणा ने रक्षक विहार नाका के समीप प्रत्येक वाहन की चेकिंग की। उन्होंने कार, बस, मोटरसाइकिल आदि की विशेष चेकिंग की। उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसी प्रकार से थाना शहर यमुनानगर के एसएचओ अजित सिंह ने फव्वारा चौक, स्टेशन चौक, बस स्टैंड परिसर, नेहरू पार्क, माडल टाऊन में विशेष चेकिंग की। बिलासपुर के थाना प्रभारी हरविंद्र सिंह ने कस्बे में वाहन चालकों की चेकिंग की। रादौर में भी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने अपने क्षेत्र गहन चेकिंग अभियान चलाया। खिजराबाद में भी एसएचओ ने ट्रैक्टर ट्राली, मोटरसाइकिल चालकों की चेकिंग की। छछरौली थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने भी गहन चेकिंग अभियान चलाया।

    थाना बूड़िया प्रभारी निर्मल सिंह ने पश्चिमी यमुना नहर के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। उन्होंने आटो चालकों व उसमें बैठी सवारियों की भी चेकिंग की। डीएसपी ने भी शहर में गश्त लगाई। पुलिस की सख्ती के बाद वाहन चालक परेशान नजर आए। चालकों को दाए बाए से होकर निकलना पड़ा।

    पुलिस ने संदिग्ध लोगों की विशेष रूप से चेकिंग की। चेकिंग के बाद उनको आगे जाने दिया। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सुरक्षा में कोई चुक नहीं होनी दी जाएगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर