Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीसी कैडेट्स को बताया सेना दिवस का महत्व

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2016 07:01 PM (IST)

    जागरण संवाददाता,सोनीपत: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहाना में एनसीसी कैडेट्स ने सेना दिवस उत्सा ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता,सोनीपत: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहाना में एनसीसी कैडेट्स ने सेना दिवस उत्साह के साथ मनाया। इसका नेतृत्व एनसीसी अधिकारी सतीश शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी का दिन भारतीय सेना के लिए ऐतिहासिक दिन है। 1947 को इसी दिन भारतीय सेना का गठन किया गया था। पहले जनरल केएम करिय्यपा थे। इसका गठन सरदार वल्लभ भाई पटेल की अध्यक्षता में हुआ था। यह 68वां सेना दिवस है। इस दिन हमारे वीर सैनिकों को पदक व वीरता पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। यह दिवस भारतीय सेना के लिए ही नहीं समस्त देश वासियों के लिए भी गौरव का दिन है। उन्होंने कैडेट्स के द्वारा प्रस्तुत की गई परेड और विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को पूरे जब्बे के साथ इसी तरह से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अध्यापक राम निवास ने विद्यार्थियों को सेना दिवस का महत्व बताया। इस अवसर पर धर्मवीर राणा, मनोज कुमार, संदीप कुमार, हवलदार सुरेश कुमार, हवलदार संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीसी कैडेट्स निभाएं समाज के प्रति फर्ज : ऋषिकुल विद्यापीठ की कोर्ट रोड शाखा में एनसीसी कैडेट्स ने सेना दिवस धूमधाम से मनाया। कर्नल तरसेम ¨सह और मेजर विजय ¨सह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कर्नल तरसेम ¨सह ने कैडेट्स के जज्बे की सराहना की। उन्होंने बताया कि इसके द्वारा हम देश और समाज के प्रति अपना फर्ज निभा सकते हैं। दूसरे रूप में यह समाज सेवा है। हम इसमें अपना योगदान देकर समाज के लोगों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हैं। विद्यालय के निदेशक एसके शर्मा ने भी कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर एसएम सूबेदार, बीएचएम हवलदार, वीरेंद्र हुड्डा, प्रबंधक नीरज, एनसीसी अधिकारी ममता देवी, अनूप ¨सह मौजूद रहे।