Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएल गैस कनेक्शन योजना की अवधि बढ़ी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2015 04:46 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, सोनीपत: सस्ते गैस कनेक्शन लेने की योजना से वंचित रह गए बीपीएल परिवारों को सरकार ने

    जागरण संवाददाता, सोनीपत: सस्ते गैस कनेक्शन लेने की योजना से वंचित रह गए बीपीएल परिवारों को सरकार ने एक और मौका दिया है। योजना की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। योजना से वंचित रह गए बीपीएल परिवारों को सस्ता कनेक्शन मिलने की उम्मीद बंधी है। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी अवधि बढ़ने से राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि जिले में योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। जिले भर में कुल 500 कनेक्शन भी उपभोक्ताओं को जारी नहीं किए जा सके। योजना की अवधि बढ़ाए जाने से खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी योजना की विफलता का दाग धोने का मौका मिल गया है।

    ग्रामीणों को मिलेगा या नहीं अब भी संशय : योजना की अवधि तो बढ़ाकर 31 दिसबंर तक कर दी गई है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवारों को कनेक्शन जारी किए जाएंगे या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। हालांकि सरकार की ओर से सभी बीपीएल परिवारों को कनेक्शन देने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन एजेंसी संचालक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कनेक्शन देने में आनाकानी कर रहे हैं। अब भी साफ नहीं हो पाया है कि ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवार को योजना का लाभ मिल पाएगा या नहीं।

    लिखा गया है कंपनियों को पत्र : हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में पहले भी एजेंसी संचालकों को निर्देश दिए गए थे। अभी भी उच्च स्तर पर कंपनी को पत्र लिखा गया है। ताकि ग्रामीण बीपीएल परिवार भी योजना का लाभ उठा सकें।

    जिले में सिरे नहीं चढ़ पाई योजना : बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन से जोड़ने की योजना जिले में सिरे नहीं चढ़ पाई। एजेंसी संचालकों की मनमानी व अधिकारियों की लापरवाही के कारण जिले में योजना का कोई व्यापक असर देखने को नहीं मिला। जिले में 48 हजार 638 बीपीएल परिवार है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर बीपीएल परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं हैँ।

    यह है योजना : सरकार की इस योजना के तहत बीपीएल परिवार को 1600 रूपये की छूट के साथ गैस कनेक्शन देने का प्रावधान है। सरकार उपभोक्ताओं से 1450 रुपये सिलेंडर व 150 रुपये पीआर डिपोजिट के नहीं ले रही है। इसलिए बीपीएल परिवारों को सामान्य उपभोक्ताओं से 1600 रुपये कम देने पड़ते है। सरकारी दर के अनुसार बीपीएल परिवार को दो हजार रूपये के करीब गैस कनेक्शन का खर्च पड़ता है। मगर एजेंसी संचालक 2500 रुपये तक वसूल रहे है। गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि सरकार ने चूल्हे की करीमत 1300 रुपये दर्शाए हैं,लेकिन इस कीमत में उन्हें चूल्हा नहीं मिल रहा है। उन्हें 1700 रुपये में चूल्हा मिलता है। इसलिए उपभोक्ताओं को घाटे में गैस कनेक्शन कैसे दे सकते हैं।

    ''योजना की अवधि सरकार की तरफ से बढ़ दी गई है। अब 31 दिसंबर तक उपभोक्ता गैस कनेक्शन ले सकते है। ग्रामीण उपभोक्ता भी योजना का फायदा उठा सकते है।

    -कप्तान सिंह, जिला एलपीजी प्रभारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग।