काग्रेस को सबक सिखाने के लिए युवा बेसब्र: ललित

जानर: हलचल ------
फोटो: 33 ---------
जागरण संवाददाता, सोनीपत : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी ललित बत्रा ने कहा कि प्रदेश में काग्रेस सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में युवा वर्ग हताश व निराश है। बेरोजगारी के कारण युवाओं में काग्रेस के प्रति रोष बना हुआ है। वे काग्रेस को सबक सिखाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वह सोमवार को कालुपुर में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि काग्रेस सरकार के कार्यकाल में बेरोजगार युवाओं को अपमानित होना पड़ रहा है। सरकार ने युवाओं के विकास के लिए कोई योजना नहीं बनाई। सरकार में बैठे लोगों ने अपनी जेब भरने का काम किया और दोनों हाथों से लूटने का काम किया। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के लिए युवा वर्ग को खासी उम्मीद बंधी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार युवाओं के लिए योजना बना रही है, जो कि शीघ्र ही दिखाई देने लगेगी। विधानसभा चुनाव में प्रदेश से काग्रेस का सूपड़ा साफ कर भाजपा की सरकार बनने के बाद नौकरियों के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा। योग्यता के आधार पर बिना भेदभाव के रोजगार दिया जाएगा।
इस मौके पर दीपक दहिया, इद्र शर्मा, राकेश फरमाणा, अरूण, सचिन, कृष्ण वशिष्ठ, संदीप, मोहनलाल, रामफल, मनोज सरोहा आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।