डेरा प्रमुख का ट्विट, कीकू शारदा से अब कोई शिकायत नहीं
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह ने कीकू शारदा की गिरफ्तारी के बाद ट्विट कर उन्हें माफ करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि उनकी ओर से अब इस मामले में कोई शिकायत नहीं है।
जागरण संवाददाता, सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां ने कामेडी नाइट्स विथ कपिल में पल का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा की गिरफ्तारी के बाद ट्विट कर उन्हें माफ करने की बात कही है। डेरा प्रमुख ने कहा है कि यदि कीकू ने माफी मांग ली है तो उन्हें अब कोई शिकायत नहीं है।
यह भी पढ़ें : 'कामेडी नाइट्स' की पलक गिरफ्तार, शाम को मिली जमानत
कीकू ने यह कहतो हुए माफी मांगी थी कि वह बताए गए स्क्रिट के अनुसार काम कर रहे थे। उनकी वजह से यदि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तो वह हाथ जोड़ कर माफी मांगते हैं।
डेरा प्रमुख की ओर से किए गए ट्विट में कहा कि डनहें इस मामले में कुछ पता नहीं था। वह ' ऑनलाइन गुरुकुल' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। अभी पता चला कि कीकू के एक्शन से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। अगर वह अपने कार्य पर क्षमा याचना करते हैं, मेरी तरफ से कोई शिकायत नहीं।
कीकू शारदा के इसी गेटअप पर हुआ विवाद।
इससे पहले कामेडियन कपिल शर्मा ने ट्विट कर डेरा प्रमुख से अपील की थी कि कलाकार सिर्फ खुशी बांटने का काम करता है। इस कलाकार के हक में संत गुरमीत राम रहीम खड़ा होकर इंसानियत की खूबसूरत मिसाल पेश करें।
यह है डेरा प्रमुख का ट्विट
I
---------
भगवंत मान ने कहा, कीकू की गिरफ्तारी गलत
दूसरी ओर, पंजाब के मुक्तसर साहिब में आम आदमी पार्टी के सांसद व कभी कामेडियन रहे भगवंत मान ने
कीकू शारदा की गिरफ्तारी कहा कि मैं हैरान हूँ की मिमिक्री करने पर कलाकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
यह गलत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।