सिरसा के रास्ते नहीं दौड़ेगी शताब्दी एक्सप्रेस
- बजट सत्र में हुई थी घोषणा, अब पंजाब के रास्ते चलेगी शताब्दी जागरण संवाददाता, सिरसा : दिल्ली से ब
- बजट सत्र में हुई थी घोषणा, अब पंजाब के रास्ते चलेगी शताब्दी
जागरण संवाददाता, सिरसा : दिल्ली से बठिंडा के बीच शनिवार से शताब्दी एक्सप्रेस दौड़ेगी लेकिन इसका रूट सिरसा की बजाय वाया पंजाब कर दिया गया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने रूट बदले जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे स्थानीय लोगों के साथ विश्वासघात बताया है। बता दें कि बजट में केंद्रीय रेलमंत्री ने दिल्ली से बठिंडा वाया रोहतक-हिसार शताब्दी एक्सप्रेस चलाए जाने का ऐलान किया था। उनके ऐलान के बाद 20 दिसंबर से रेल विभाग शताब्दी गाड़ी को चला रहा है लेकिन इसका रूट वाया रोहतक, भिवानी, हिसार की बजाय वाया पंजाब कर दिया गया है। इस गाड़ी के चलने की संभावना इस रूट से होने के कारण यात्रियों को एक गाड़ी मिलने की उम्मीद थी लेकिन अब वह ध्वस्त हो गई है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा है कि सिरसा और हिसार के लोगों के साथ यह विश्वासघात है कि इस रूट पर चलाई जाने वाली गाड़ी का रूट बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो सांसद इस क्षेत्र से गाड़ी चलाने का दंभ भरते थे उन्हें अब रूट परिवर्तन का विरोध करना चाहिए। दिल्ली के रास्ते बठिंडा वाया पंजाब तो कई गाड़ियां चल रही हैं और वहां शताब्दी चलाए जाने का औचित्य नहीं बनता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।