Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अनूठी पहल : इनेलो गांवों में उपलब्ध कराएगी आरओ वाटर

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Sep 2013 11:01 PM (IST)

    संवाद सूत्र, डबवाली (सिरसा): हर ग्रामीण को आरओ जल उपलब्ध करवाने के लिए इनेलो ने अनूठी पहल की है। इनेलो गावों में आरओ संयंत्र स्थापित करने जा रहा है और इसकी शुरूआत डबवाली हलके से कर दी गई। पंजाब के तर्ज पर शुरू की गई इस पायलट परियोजना के तहत हलके के 10 गावों का चयन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को गांव असीर में युवा इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला ने इस पायलट परियोजना की नींव रखी। इसके अलावा गाव पन्नीवाला रूलदू, गोविंदगढ़, जोतावाली, गिदड़खेड़ा, लंबी, मोढी, अहमदपुर, दारेवाला में भी आरओ लगाए जाएंगे।

    दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डबवाली हलके में जहा ग्रामीणों को पीने के पानी की भारी समस्या है वहीं इस क्षेत्र में कैंसर जैसी भयंकर बीमारी पाव पसार रही है। क्षेत्र के लोगों ने विधायक बनने के बाद डा. अजय सिंह चौटाला को इस समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर इस समस्या को सरकार तक पहुंचाया, परन्तु इस दिशा में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पंजाब से लगते इस क्षेत्रों में कैंसर के रोगी बढ़ रहे है। विशेषज्ञों के अनुसार पीने का पानी भी कैंसर रोग के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेवार माना गया है। डा. अजय सिंह चौटाला ने गंभीरता दिखाते हुए इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए। उन्होंने जिला परिषद के साथ मिल कर गावों में पंजाब की तर्ज पर आरओ सिस्टम लगाने का फैसला किया।

    दुष्यंत चौटाला बताते है कि आगामी तीन महीनों में इन गावों में आरओ का पानी उपलब्ध हो जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त गावों में आरओ लगाने के लिए स्थानों की पहचान कर ली गई है।

    उन्होंने बताया कि यह उनके पिता डा. अजय चौटाला का ड्रीम प्रोजेक्ट है और पायलट परियोजना के बाद पूरे डबवाली हलके व सिरसा जिले के बाद प्रदेश में आरओ पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आरओ का जल उच्च मानकों के अनुसार होगा। आरओ सिस्टम जल में घुले रसायनिक व अन्य हानिकारक पदार्थाें को जल से अलग कर स्वच्छ पानी देगा। इसके प्रयोग से पेट जनित रोगों से मुक्ति मिलेगी।

    इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन डा. सीताराम ने 23 सितंबर को नारनौल में होने वाले शहीदी दिवस सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया।

    इस अवसर राधेराम गोदारा, जगरूप सिंह, रणबीर राणा, महेद्र डूडी, जगसीर सिंह, संदीप सैपी, मंदर सिंह ओढ़ा, सर्वजीत मसीता, जगदेव चेयरमैन, कुलदीप सरपंच, आत्माराम सोंढा, गुरप्यार सिंह, आत्माराम, सोहन सिंह सरपंच, मलकीत सूच, नरेद्र बराड़, सुभाष गोदारा, सुखविंद्र सिंह, तेजा सिंह, हसराज सरपंच, मनोहर लाल, जसपाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर