Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रईसजादे ने मचाया तांडव, तेज रफ्तार कार से कई को कुचला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2016 06:19 PM (IST)

    रोहतक में श्‍ानिवार को कार सवार एक रर्इसजादे ने तेज रफ्तार कार से जमकर कहर बरपाया। उसने अपनी कार तेज रफ्तार से चला कर एक के बाद एक जगह हादसा किया। उसने पहले एक महिला व उसकी बेटी, फिर एक बाइक सवार और इसके बाद एक कार को टक्‍कर मारी।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, रोहतक। एक रईसजादे ने यहां शनिवार काे तेज रफ्तार कार से ताडव मचाया। उसने पहले एक महिला और उसकी बेटी को टक्कर मारी और इसके बाद एक बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने एक नीली बत्ती लगी कार को टक्कर मार दी। युवक को कार सहित पुलिस ने पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : हरियाणा की दो बेटियों के कंधोंं पर सजे सितारे

    युवक गांव खरखौदा के रहनेवाले एक व्यापारी का पुत्र है। वह शनिवार को अपनी कार से रोहतक शहर से बोहर की तरफ निकला। वह अरटिका कार से जा रहा था। बताया जाता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। युवक सेक्टर एक और दो के समीप पहुंचा तो उसने वहां उसने सेक्टर एक निवासी महिला कमलेश और उसकी बेटी आरती को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।

    पढ़ें : जाट अांदोलन : अर्द्ध सैनिक बलों की 48 कंपनियां तैनात, आठ जिले सुरक्षा घेरे में

    राहगीरों ने दोनों को पीजीआइ में भर्ती कराया। कार को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन युवक कार को तेज रफ्तार में भगा ले गया। इसके बाद, युवक ने बोहर गांव के समीप पहुंच कर एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार रमेश घायल हो गया। यहां से भी युवक कार को तेज रफ्तार से भगा ले गया।

    पढ़ें : हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

    इसी दौरान वह कार को भगाता हुआ बोहर गांव के बीच में पहुंचा तो यहां पर खड़ी एक नीली बत्ती लगी कार में उसने पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि इससे कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने कार सवार युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ में उससे उसका नाम व पता जाना तो पता चला कि वह खरखौंदा निवासी एक व्यापारी का बेटा है। वह शहर के सेक्टर दो में रहता है। इस मामले में पुलिस ने देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।

    एडवोकेट जनरल के रिश्तेदार की थी नीली बत्ती लगी कार

    अर्बन इस्टेट एसएचओ ने बताया कि जिस नीली बत्ती लगी कार को टक्कर मारी है, वह हाईकोर्ट के एडवाकेट जनरल के रिश्तेदार की कार थी। इस कार में एक मजिस्ट्रेट सवार थे। वह बोहर किसी काम से गए थे। उसी समय उनके साथ हादसा हो गया। नीली बत्ती में सवार मजिस्ट्रेट या उनके चालक ने किसी तरह की शिकायत नहीं दी है। इसलिए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

    -----------

    '' इस मामले में अभी घायलों और आरोपी के बीच सुलह की बात चल रही है। किसी भी व्यक्ति ने शिकायत नहीं दी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा
    -प्रवीण कुमार, एसएचओ अर्बन इस्टेट।