Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक से कैश नहीं चुरा सके चोर तो रिकॉर्ड में ही लगा दी आग

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 02:55 PM (IST)

    चोरों ने बैंक की बाहर दीवार को तीन जगह से तोड़ अंदर घुसने की कोशिश की। वे किसी तरह अंदर पहुंचे तो वहां चोरी करने में नाकाम रहे और बैंक के रिकॉर्ड में आग लगा दी।

    बैंक से कैश नहीं चुरा सके चोर तो रिकॉर्ड में ही लगा दी आग

    जेएनएन, रोहतक। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एसबीआइ बैंक में सोमवार की देर रात चोरों ने पहले तो चोरी करने का प्रयास किया। जब चोरी नहीं कर सके तो आरोपियों ने बैंक के रिकॉर्ड रूम में आग लगा दी। आसपास के लोगों ने बैंक से धुआं निकलता हुआ देखा तो फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग दोनों मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आरोपियों ने चोरी करने के इरादे से दीवार को तीन स्थानों से तोड़ा था। पुलिस ने बैंक मैनेजर की तरफ से केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय स्टेट बैंक औद्योगिक क्षेत्र रोहतक के शाखा प्रबंधक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे अचानक बैंक का सायरन बजा। जिसके बाद लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो बैंक से धुआं निकाल रहा था। इसके बाद सतविंद्र नाम के युवक ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में बाढ़ की आशंका, यमुना में उफान से दिल्‍ली पर भी खतरा

    उन्होंने आग पर किसी तरह से काबू पाया। इसी दौरान बैंक प्रबंधक गुरप्रीत सिंह ढिल्लो और उनकी जूनियर ज्योति भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने आग बुझने के बाद अंदर पहुंचकर सामान चेक किया तो उनके कुछ बाउचर, पुराने लोन संबंधी कागजात, स्टेशनरी रूम का रिकॉर्ड, पासबुक आदि सामान जल गया।

    पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि तीन स्थानों से दीवार को तोड़ा गया। इससे साफ है कि दीवार में सेंध करके चोर अंदर गए और उन्होंने चोरी करने का प्रयास किया। स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन सफल नहीं हो सके। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: अमित शाह राजनीतिक राजधानी में तय करेंगे अगली फतह का रोडमैप