Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक में ज्‍वेलर की पीट-पीटकर हत्‍या, विरोध में बाजार बंद

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 11:58 AM (IST)

    राेहतक में कुछ युवकों ने दुकान में घुसकर एक ज्वेलर की पीट-पीट कर हत्‍या कर दी। इसके विरोध में ज्‍वेलरों ने बाजार बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए।

    रोहतक में ज्‍वेलर की पीट-पीटकर हत्‍या, विरोध में बाजार बंद

    जेएनएन, रोहतक। हरियाणा मेें अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। यहां बेखौफ बदमाशों ने एक ज्‍वेलर की पीट-पीटकर और बेल्‍ट से गला घोंटकर हत्‍या कर दी। वारदात शहर के सुनारों वाली गली क्षेत्र में हुई। घटना से शहर में हड़कंप मच गया और विरोध में ज्‍वेलरों ने बाजार बंद कर दिया है और धरने पर बैठ गए हैं। हत्‍या तीन युवकों द्वारा किए जाने का शक है और वहां गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्‍वीर कैद हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्‍वेलर भिवानी का रहनेवाला था अाैर यहां उसकी दुकान थी। बताया जाता है कि राधेश्‍याम नाम यह ज्‍वेलर शुक्रवार को देर रात अपनी दुकान पर था। अचानक तीन युवक वहां आए और उसकी बुरी तरह पिटाई करने लगे। उन्‍होंने उसे पीट-पीट कर बेदम कर दिया और इसके बाद बेल्‍ट से उसका गला घोंट दिया। 

    यह भी पढ़ें: किसान पिता कर्ज में डूबा था, बेटे को पढ़ाई छूटती लगी तो दे दी जान

    इसके बाद वे उसे मृत समझ चल गए। देर रात करीब दो बजे आसपास के लोगों ने उसकी कराह सुनी तो वहां आए अौर उसे तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद राधेश्‍याम को रोहतक पीजीआइ में भर्ती कराया गया। शनिवार सुबह उसने पीजीआइ में दम तोड़ दिया।

    इसके बाद ज्‍वलरों में आक्रोश फैल गया और उन्‍हाेंने अपनी दुकानें बंद कर दी। ज्‍वेलरों का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा की कोई व्‍यवस्‍था नहीं है और बदमाश आए दिन वारदात करते रहते हैं। इसके बाद सभी दुकानदार सड़क पर धरना देकर बैठ गए।

    यह भी पढ़ें: कैथल में सड़क किनारे शराब पी रहे लोगों ने युवक की कर दी हत्‍या

    दूसरी ओर, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। अभी तक किसी आरोपी के बारे में पता नहीं चला है।