Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब तक जाटों को आरक्षण नहीं मिल जाता विधानसभा नहीं चलने देंगे : चौटाला

    कांग्रेस के बाद आज इनेलो ने जाट आंदोलन को समर्थन करने का ऐलान किया। इससे अब सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। देखना होगा आंदोलन क्या रुख लेता है।

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Wed, 15 Jun 2016 05:03 PM (IST)

    जेएनएन, रोहतक। यहां जसिया में चल रहे जाट आंदोलन में बुधवार को इनेलो नेता अभय चौटाला पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठे जाटों को समर्थन देेने का एलान किया। बता दें कि कल कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक आनंद सिंह दांगी और श्रीकृष्ण हुड्डा पहुंचे थे। वहीं जसिया गांव के बाद कलानौर में भी कॉॉलेज मोड़ पर जाटों ने आरक्षण को लेकर धरना शुरु कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : 18 और जगहों पर धरना शुरू करने की तैयारी में जाट

    जब तक आरक्षण नहीं मिल जाता विधानसभा नहीं चलने देंगे

    इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि जब तक जाटों की आरक्षण की मांग पूरी नहीं होती तब तक विधानसभा नहीं चलनेे दी जाएगी। उन्होंने जाट समाज को संघर्ष जारी रखने केे लिए कहा। चौटाला ने कहा कि जाटों को एकता दिखानी पड़ेगी और इस आंदोलन में वो तन-मन-धन से जाटों के साथ हैं।

    भाजपा को आरक्षण नहीं देने के लिए जिम्मेदार बताया

    चौटाला ने आरक्षण नहीं मिलने का ठीकरा भाजपा के सिर फोड़ा। उन्होंने कहा कि जाटों को आऱक्षण भाजपा की वजह से नहीं मिल पा रहा। चौटाला ने कहा कि भाजपा के दो चेहरे हैं, एक जो दिखता है और एक जो विश्वासघात करता है।

    आंदोलन को मिला कांग्रेस-इनेलो का समर्थन, सरकार की मुश्किलें बढ़ीं

    जाटों को आंदोलन शुरू किए 11 दिन हो चुके हैं। हर रोज आंदोलन पर करोड़ों रूपये खर्च हो रहे हैं। जाट भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैंं। वहीं, अब कांग्रेस और इनेलो के आंदोलन को समर्थन देने से सरकार की मुश्किलेंं और ज्यादा बढ़ गई हैं। अब देखना होगा की 17 जून को होने वाली वार्ता में जाट और सरकार किस नतीजे पर पहुंचते हैं।

    जाट आंदोलन से संबंधित अन्य ख़बरें पढ़़ने के लिए क्लिक करें