Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के मंत्री विज ने कहा- 'आप' से सावधान रहें पंजाब की महिलाएं

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2016 10:36 AM (IST)

    हरियाणा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज ने पंजाब की महिलाओं को सलाह दी है कि वह 'आप' के नेताओं से सावधान रहें। उन्‍होंने 'आप' से कहा है कि वह अपने नेताओं को खूंटे से बांध कर रखे।

    जेएनएन, रोहतक। हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने अब आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की जगह 'आप' उन मंत्रियों व विधायकों को खूंटे से बांध कर रखे, जिनका आचरण ठीक नहीं हैं। उन्होंने पंजाब में महिलाओं को आम आदमी पार्टी के नेताओं को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, पंजाब की महिलाएं सतर्क रहें, क्योंकि आम आदमी पार्टी वाले एक मामले में एक्सपर्ट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने बेसहारा गायों को लेकर 'खूंटा गाड़ो' अभियान शुरू कर रखा है। विज ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में सभी को धरना- प्रदर्शन करने व अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने 'आप' अपने अंदाज में हमला किया।

    पढ़ें : हरियाणा के मंत्री की सलाह, देसी गाय का घी खिलाओ स्लिम होंगी पत्नियां

    विज ने कहा कि 'आप' ने दिल्ली में विधानसभा के समय बड़ी-बड़ी बातें की थी और दूसरों को खूब सर्टिफिकेट बांटे थे, लेकिन अब उसके खुद नेताअों की असलियत सामने आ रही है। इस पार्टी के नेता पहले दूसरे लोगों को करेक्टर सर्टिफिकेट देते थे,लेकिन अब उसके नेताआें का करेक्टर सबके सामने है। विज ने कहा कि 'आप' के मंत्री संदीप रहे हों या फिर अन्य कई मामले सभी के सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा, ऐसे में पंजाब की महिलाएं आम आदमी पार्टी के नेताओं से सावधान रहें।

    पढ़ें : ट्रेन में यात्रा कर रही थी कर्नल की बेटी फिर अचानक रात को...

    हुड्डा साहब, डरे नहीं तो फूलमालाएं लेकर सीबीआइ का करते स्वागत

    पूर्व मख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा भाजपा पर बदले की भावना से कार्रवाई करवाने के आरोप वाले सवाल पर विज ने कहा, हमें किस बात का बदला लेना है। हां, हुड्डा के मन में जरूर बदले की भावना होगी, क्योंकि उनके हाथ से दस साल की सत्ता जो चली गई। यदि हुड्डा सीबीआइ से नहीं डरे थे तो उन्हें अपने घर पर फूलमालाएं पहनाकर सीबीआइ का स्वागत करना था न कि भाग खड़े होना चाहिए था। विज ने कहा कि पहले हुड्डा ही बार-बार कहते थे कि जांच कराओ, अब जांच चल रही है तो डरे हुए हैं।

    पढ़ें : अमित शाह बोले, 10 साल में यूपीए सरकार ने किए 12 लाख करोड़ के घोटाले

    comedy show banner
    comedy show banner