गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान
'गांव के जिन तीन युवकों ने मेरे साथ गैंगरेप किया। उन सभी को फांसी मिलनी चाहिए। तभी मुझे इंसाफ मिलेगा', यह लिखकर छात्रा ने जान दे दी।

जागरण संवाददाता, रोहतक : 'गांव के जिन तीन युवकों ने मेरे साथ गैंगरेप किया। उन सभी को फांसी मिलनी चाहिए। तभी मुझे इंसाफ मिलेगा' एक कागज के टुकड़े पर यह चार लाइन लिखने के बाद यहां सांपला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बुआ के घर से अपहरण कर किया रेप
बताया जाता है कि छात्रा कुछ दिन पहले पानीपत के एक गांव में अपनी बुआ के यहां गई थी। 12 जून को वह अपनी बुआ के घर के सामने खड़ी थी। आरोप है कि इस दौरान उसके गांव के रहने वाले तीन युवक रिंकू, नीटू और नवीन वहां आए और उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपी उसे एक खेत में ले गए और यहां पर तीनों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया।
पढ़ें : पुलिस भर्ती में उत्पात, एक ने कपड़े उतारे तो दूसरे ने तोड़ी मशीन
चार दिन पहले दी शिकायत, केस पानीपत पुलिस के पास
रेप के बाद आरोपी उसे वापस बुआ के घर के पास छोड़कर फरार हो गए। छात्रा ने पूरी आपबीती बुआ को बताई। बुआ ने पूरी बात सांपला में परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने चार दिन पहले सदर थाना पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर केस पानीपत पुलिस को रेफर कर दिया।
वारदात के बाद से सदमे मेंं थी छात्रा
बताया जाता है कि घटना के बाद से 12वीं की छात्रा सदमे में थी। वह किसी से बोलती तक नहीं थी। सोमवार दोपहर को चौबारे में चली गई। जब वह काफी देर तक वह नीचे नहीं आई तो परिजनों को शक हुआ। जाकर देखा तो छात्रा फांसी के फंदे झूल रही थी।
पढ़ें : जीजा पर आया दिल तो कर दिया पति का कत्ल
फांसी के लिए अलग से दर्ज होगा केस : एसएचओ
सदर थाना एसएचओ विजय सिंह ने बताया कि मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ जीरो एफआइआर दर्ज की गई है। आगे की जांच पानीपत पुलिस करेगी। वहीं, फांसी का केस अलग से दर्ज किया जाएगा। जिसकी जांच रोहतक पुलिस करेगी। छात्रा ने सुसाइड नोट में तीनों आरोपियों के नाम लिखाा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।