सीआईए टीम को मिली बड़ी कामयाबी, हथियारों के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार
लिस रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपियों से कुछ और भी खुलासे होने की उम्मीद है। आरोपियों से जो हथियार बरामद हुए हैं, उनमें एक सरकारी पिस्टल भी शामिल है।
जेएनएन, रोहतक। सीआईए वन टीम को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उन्होंने पांच बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बदमाशों से चार पिस्टल और एक देशी तमंचा बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों की रोहतक के ही चार लोगों की पैसों के लेनदेन में हत्या करने की योजना थी। टीम की गिरफ्त में आए बदमाश रिठाल गांव के कुकी उर्फ शनिदेव गैंग के सदस्य हैं। इन्होंने कुकी को भी पुलिस हिरासत से छुड़ाने की योजना बनाई थी। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के संबंध में अन्य जानकारी खंगालने में जुटी और मामले में आगे की जांच जारी है।
पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपियों से कुछ और भी खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस टीम के मुताबिक जो हथियार बरामद किये गए हैं, उनमें एक सरकारी पिस्टल भी शामिल है। इसके अलावा एक बाइक भी पकड़ी गई है। जिसपर पुलिस का स्टिकर लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।