अाखिर कहां गया एथलीट धर्मबीर, कोच को भी नहीं मिल रहा उसका अता-पता
डोप टेस्ट में पोजिटिव पाए जाने के बाद से राेहतक के एथलीट का पता नहीं चल रहा है कि वह कहां है। उसके कोच को भी नहीं उसका अता-पता नहीं मिल रहा है।
जेएनएन, रोहतक। मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़कर ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले धर्मबीर को लेकर जो लोग खुशी के मारे झूम रहे थे, वे अब चिंतित हो गए हैं। चिंता उनको डोप में फंसने और ओलंपिक में न जाने की है। धर्मबीर का कई दिनों से अता-पिता नही है। उसके कोच डाॅ. रमेश सिंधू का कहना है कि उन्हें भी धर्मबीर का पता नहीं चल रहा है। वह खुद उसका डोप टेस्ट पाजिटिव आने से हैरान हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय एथलेटिक्स संघ और केंद्र सरकार पर धर्मबीर की अनदेखी के आरोप जड़ दिए है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एथलेटिक्स प्रशिक्षक डॉ. रमेश सिंधू ही धर्मबीर को ट्रेनिंग दे रहे हैं। सिंधू का कहना है कि धर्मबीर का डोप टेस्ट पॉजिटिव आने से वे खुद भी हैरान है। इससे पहले 3 जुलाई को धर्मबीर का हैदराबाद में डोप हुआ, जो निगेटिव रहा। इसके बाद 6 जुलाई को एशियन ग्रांट प्री में भी उसका डोप टेस्ट निगेटिव रहा। बंगलुरु में 11 जुलाई को हुए डोप टेस्ट में वह पॉजिटिव आया है।
पढ़ें : पंजाब की राजनीति में 15 अगस्त तक हो सकते हैं कई 'धमाके'
डॉ. सिंधु ने कहा कि डोप पॉजिटिव की खबर मिलने के बाद से ही धर्मबीर गायब है, न तो उनका मोबाइल मिल रहा है और न ही उसकी कोई खबर मिल रही है। वह न घर पर है और न पीजी और न ही प्रशिक्षक के पास। ऐसे में परिजन, कोच, दोस्त व उसके चाहने वाले धर्मबीर की तलाश में जुट गए हैं।
पढ़ें : 11 दिन से पति के घर के बाहर भूखी-प्यासी बैठी है युवती, पढ़ें क्या है माजरा
अनदेखी का शिकार हुआ है धर्मबीर
डॉ. सिंधु का कहना है कि ओलंपिक में चयन से पहले अन्य एथलीटों को एथलेटिक संघ ने ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा और लगातार प्रशिक्षण शिविर में रखा जा रहा है। लेकिन ,धर्मबीर को न तो ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा गया और न ही देश में ही उसको ट्रेनिंग दी गई। इससे साबित होता है कि धर्मबीर की उपेक्षा की गई है।
सरकार और फेडरेशन से करेंगे अपील
प्रशिक्षक ने बताया कि इस मामले को लेकर भारतीय एथलेटिक्स संघ और केंद्र व राज्य सरकार को अपील करके मामले की जांच की मांग करेंगे।
अब 10 अगस्त की है टिकट
धर्मबीर को रियो के लिए 1 अगस्त को रवाना होना था, लेकिन 31 जुलाई को ही वायरल की चपेट में आने के बाद रियो की यात्रा को कुछ दिन के लिए टालना पड़ा। सिंधू ने बताया कि संघ की तरफ से 10 अगस्त को रियो की टिकट है।
इससे पहले ही डोप टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने से उनके रियो जाने पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और खेल मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए मांग की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।