पीजीआइ में दवाई लेने आए रेवाड़ी के व्यक्ति का अपहरण!
जागरण संवाददाता, रोहतक : रेवाड़ी के लूलाअहीर के रहने वाले एक व्यक्ति का पीजीआइएमएस कैंपस से अपहरण हो
जागरण संवाददाता, रोहतक : रेवाड़ी के लूलाअहीर के रहने वाले एक व्यक्ति का पीजीआइएमएस कैंपस से अपहरण हो गया। वह दवाई लेने के लिए पीजीआइ में आया था। हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस मानकर चल रही है कि वह अपने परिजनों को बिना बताए कहीं पर चला गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तलाश जारी है। मालूम हो कि जिस व्यक्ति का अपहरण किया गया है उसका कुछ दिन पूर्व एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद पीजीआइ में उसका उपचार चल रहा है।
रेवाड़ी जिले के लूलाअहीर गांव के रहने वाले मंजीत ने पीजीआइएमएस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 45 वर्षीय पिता अजय कुमार का कई दिन पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद उन्हें पीजीआइ में भर्ती कराया गया था। कई दिन भर्ती रहने के बाद डॉक्टरों ने उनकी छुट्टी कर दी थी। हालांकि उपचार पीजीआइ के डेंटल विभाग में ही चल रहा था। सप्ताह में एक बार दवाई लेने के लिए आना पड़ता था। 11 मार्च की सुबह वह घर से यह कहकर निकले थे पीजीआइ में दवाई लेने के लिए जा रहे हैं। उनका बेटा मंजीत भी उनके साथ था। जांच अधिकारी एचसी पटराम ने बताया कि मंजीत डेंटल विभाग में किसी काम से चला गया और अपने पिता को पीजीआइ की इमरजेंसी के बराबर में बैठा दिया। जब मंजीत लौटकर आया तो देखा कि उसके पिता वहां पर नहीं थे। उसके बाद उसने काफी तलाश की, नहीं मिलने पर परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और रिश्तेदारों आदि स्थानों पर तलाश की, जिसके बाद 12 मार्च को उन्होंने पीजीआइ थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।