Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म

    By Edited By:
    Updated: Sat, 06 Sep 2014 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, रोहतक : चार माह पहले संदिग्ध हालात में गुम हुई एक नाबालिग लड़की वापस लौट आई है। उसने महिला समेत पांच लोगों पर बंधक बनाकर रखने व एक युवक पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग लड़की मई में संदिग्ध हालात में गायब हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। घर लौटने पर उसने एक महिला समेत पांच लोगों पर संगीन आरोप लगाकर थाने में शिकायत दी है। उसका कहना है कि आरोपियों ने उसे बंधक बनाए रखा और परिवार के एक युवक ने उससे दुष्कर्म भी किया। वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर लौट आई है। पुलिस ने इस मामले में खिड़वाली निवासी जोगेंद्र और उसके चार रिश्तेदार व साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने आरोपी जोगेंद्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    वर्जन --

    शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    गजेंद्र, एसएचओ थाना सदर।