बेटी की हत्या कर फंदे पर लटकाया शव, मां घर के बाहर दे रही थी पहरा
किशोरी की हत्या के बाद शव को घर में ही फंदे पर लटका दिया गया था। मामला आत्महत्या का बनाने के लिए परिजनों ने ड्रामा भी रचा।
रेवाड़ी [जेएनएन]। गांव महमूदपुर में किशोरी की हत्या व शव खुर्द-बुर्द करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि पिता व भाई ने किशोरी का चुन्नी से गला घोंट कर उसकी हत्या की थी और उसके बाद शव को पंखे पर लटका दिया था। उस समय किशोरी की मां घर के बाहर पहरा दे रही थी ताकि किसी को भनक न लग सके। पुलिस ने पिता-पुत्र को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर ले लिया।
गांव महमूदपुर में एक किशोरी का पड़ोसी युवक के साथ लगभग छह-सात माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार की रात को किशोरी अपने प्रेमी से मिलने उसके घर चली गई थी। कुछ ही देर बाद किशोरी की मां भी वहीं पहुंच गई थी और दोनों की मौके पर पिटाई की थी।
मां किशोरी को अपने साथ लेकर घर लौट आई थी और युवक को देख लेने की चेतावनी दी थी। रविवार को दिन के समय मौका मिलने पर किशोरी के परिजनों ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई। किशोरी की मां घर के बाहर खड़ी होकर पहरा देने लगी। इसके बाद पिता ने अपनी बेटी के हाथ पकड़ लिए और भाई ने चुन्नी के साथ उसका गला घोंट दिया।
यह भी पढ़ें: बहन से हुई लड़ाई तो भाई ने मां को बता दी कमरे वाली बात
किशोरी की हत्या के बाद शव को घर में ही फंदे पर लटका दिया गया था। मामला आत्महत्या का बनाने के लिए परिजनों ने ड्रामा भी रचा। किशोरी की मां खेत में पशु चारा लेने चली गई और पिता ने साथ के कमरे में लेट कर सोने का नाटक किया। भाई भी किसी काम का बहाना बना कर घर से बाहर चला गया।
एक पड़ोसी ने किशोरी का शव फंदे पर लटका देख कर पड़ोस की महिलाओं को सूचना दी। पड़ोस की महिलाओं ने किशोरी की जिंदा होने की संभावना मानते हुए दराती से चुन्नी काट कर शव को फंदे से उतारा । इसके बाद ग्रामीणों व परिजनों ने इज्जत व बेइज्जती की बात चला कर किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
सोमवार को किशोरी के दोस्त ने सदर थाना में पहुंच कर पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी दोस्त की हत्या करके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने किशोरी के पिता व परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन की।
यह भी पढ़ें: छात्रा ने शादी से किया इन्कार, आरोपी ने सोशल साइट पर डाल दी अश्लील फोटो
पुलिस ने इस मामले में किशोरी के पिता व उसके एक भाई को गांव के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि पहले किशोरी का गला घोंट कर उसकी हत्या की गई थी और उसके बाद शव को फंदे पर लटकाया गया था। उस समय मां घर के बाहर पहरा दे रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर ले लिया। पुलिस के अनुसार जल्द ही किशोरी की मां को भी पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।